राजद समर्थकों को दियारा के तरक्की की आस
भागलपुर: भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी बूलो मंडल की जीत में निर्णायक भूमिकानिभा चुके नाथनगर विधानसभा के मतदाताओं को नये सांसद से चहुंमुखी विकास की उम्मीद है. नाथनगर विधानसभा में 18284 मतों की बढ़त ने राजद की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिसकी जानकारी यहां के मतदाताओं का बखूबी है. यही कारण है कि […]
भागलपुर: भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी बूलो मंडल की जीत में निर्णायक भूमिकानिभा चुके नाथनगर विधानसभा के मतदाताओं को नये सांसद से चहुंमुखी विकास की उम्मीद है.
नाथनगर विधानसभा में 18284 मतों की बढ़त ने राजद की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जिसकी जानकारी यहां के मतदाताओं का बखूबी है.
यही कारण है कि ग्रामीण और दियारा क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों को बूलो मंडल से काफी उम्मीदें हैं. उनको विश्वास है कि कटाव, सड़क, बिजली जैसी समस्या से राहत दिलाने के साथ विकास की ढेर सारी योजनाएं उनके क्षेत्र में आयेगी. दियारा वासियों को चचरी पुल की जगह पक्के पुल मिलेंगे.जीत दर्ज होने के बाद से नाथनगर के ग्रामीण व सुदूर दियारा क्षेत्र में खुशी की लहर जारी है. इन इलाकों में शनिवार शाम तक जश्न का माहौल बना रहा. कहीं मिठाइयां बांटी गयी, पटाखे छोड़े गये तो कहीं रामनाम संकीर्तन और अन्य आध्यात्मिक आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है. अजमेरीपुर के देवानंद शर्मा कहते हैं कि बूलो गरीबों के नेता हैं और एक व्यावहारिक व्यक्ति हैं.
एक बुलावे पर जनता के पास पहुंचने के गुण के कारण ही उन्होंने जीत दर्ज की है. उम्मीद है कि क्षेत्र का समग्र विकास होगा. बैरिया दियारा के उमाकांत दास और मोहन दास ने बताया कि गांव में होली, दीवाली जैसे जश्न का माहौल है. जीत की खुशी में गांव में संकीर्तण का आयोजन करवा रहे हैं. कन्हाइ यादव को गांव के विकास के साथ शहर के विकास की भी उम्मीद है. दियारा क्षेत्र के युवा संजीव कुमार चाहते हैं कि युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार मिले. क्षेत्र में उद्योग-धंधे शुरू हों, जिसमें खास कर ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले. आनंद आजाद को नये सांसद से बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान की उम्मीद है. बंगाली टोला निवासी कार्तिक चटर्जी को रेल मंडल कार्यालय खोले जाने व हवाई सेवा शुरू होने की भी उम्मीद है.