वार्मर मशीन के बाद अब अस्पताल की तीन में एक एक्स रे मशीन भी खराब

भागलपुर : वार्मर मशीन के बाद अब मायागंज अस्पताल में लगी तीन में एक एक्स रे मशीन भी मंगलवार को खराब हो गयी. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी. सदर अस्पताल में पूर्व से ही एक्स रे की सुविधा बंद हो गयी है. मंगलवार करीब सौ से ज्यादा लोग एक्स रे कराने के लिए कतार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 9:39 AM
भागलपुर : वार्मर मशीन के बाद अब मायागंज अस्पताल में लगी तीन में एक एक्स रे मशीन भी मंगलवार को खराब हो गयी. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी. सदर अस्पताल में पूर्व से ही एक्स रे की सुविधा बंद हो गयी है.
मंगलवार करीब सौ से ज्यादा लोग एक्स रे कराने के लिए कतार में ग्यारह बजे से लगे थे. दोपहर एक बजे मरीजों को एक्स रे की सुविधा बंद हो गयी. इनको बताया गया कि मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी है. दो से चार दिनों में यह ठीक हो सकता है. इसके बाद अन्य दो मशीन जिन पर मरीजों का एक्स रे किया जा रहा था उसे भी बंद कर दिया गया.
एक्स रे रूम के तकनीकी कर्मचारियों ने बताया कि यहां तीन एक्स रे की तीन मशीन लगी है. एक खराब हो गयी है. अब मरीजों का दो मशीन के माध्यम से एक्स रे किया जायेगा. बताया जा रहा है कि जिस एजेंसी ने अस्पताल में एक्स रे मशीन लगायी है उसके द्वारा मेंटनेंस में लापरवाही बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version