- रजिस्ट्रार के पद पर सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की नियुक्ति रद्द हो, शिक्षाविद् को रजिस्ट्रार बनाया जाये
- सत्र विलंब को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाये
- शिक्षक व कर्मचारियों की कॉलेजों में नियुक्ति की जाये
- बीएड सहित अन्य कोर्स के बढ़े शुल्क वापस लिया जाये
- शिक्षा का निजीकरण व व्यापारीकरण पर रोक लगाया जाये
Advertisement
छात्र नेता का विश्वविद्यालय में सिर फटा
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को आल इंडिया डीएसओ के कार्यकर्ता सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश के दौरान संगठन के प्रदेश सचिव रोशन कुमार रवि का सिर फट गया. सिर से खून बहने लगा. इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता उग्र हो गये और कुलपति […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को आल इंडिया डीएसओ के कार्यकर्ता सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश के दौरान संगठन के प्रदेश सचिव रोशन कुमार रवि का सिर फट गया. सिर से खून बहने लगा. इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता उग्र हो गये और कुलपति के कार्यालय के बाहर नारेबाजी व हंगामा करने लगे.
सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र उन छात्र नेताओं से बात करने पहुंचे. संगठन के नेताओं ने सात सूत्री मांगों का प्रतिवेदन सौंपा. राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस पर संगठन के कार्यकर्ता सात सूत्री मांगों को लेकर विवि पहुंचे थे, लेकिन प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने वाले सभी गेट को बंद कर दिया गया. करीब एक घंटा तक छात्र प्रशासनिक भवन के गेट पर नारेबाजी करते रहे, लेकिन विवि के अधिकारी उन छात्रों से मिलने नहीं पहुंचे.
इसे लेकर नारेबाजी कर रहे छात्र उग्र हो गये. विवि के पूर्वी गेट से किसी तरह प्रशासनिक भवन में प्रवेश किये, लेकिन लीगल शाखा के नजदीक लगे गेट को सुरक्षा गार्ड ने बंद कर दिया. इसे लेकर संगठन के कार्यकर्ता और उग्र हो गये. गेट को हिलाने व धक्का मारने लगे. विवि के सुरक्षा गार्ड भी गेट को पकड़ रखा था. आक्रोशित छात्र उग्र हो गये और किसी तरह गेट खोल दिया.
कुलपति कार्यालय जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन बीच में ही सुरक्षा गार्ड ने गेट को बंद कर दिया. फिर कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. छात्रों का कहना था कि बुधवार को कुलपति के पीए को आवेदन देकर सूचना दी गयी थी कि गुरुवार को सात सूत्री मांगों को लेकर छात्रों एक शिष्टमंडल कुलपति से मिलेगा और अपनी मांगों का ज्ञापन सौपेंगे.
मुख्य मांगे
विवि के एक भी अधिकारी बात व उनकी मांगों का प्रतिवेदन लेने तक नहीं आया.
छात्र नेता रोशन कुमार रवि का आरोप, विवि के सुरक्षा गार्ड ने लाठी से प्रहार किया : एआइडीएसओ के प्रदेश सचिव रोशन कुमार रवि ने कहा कि सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपने के लिए कुलपति से मिलने जा रहे थे.
इस दौरान लीगल कार्यालय के नजदीक गेट से प्रवेश करना चाह रहे थे. विवि के निजी सुरक्षा गार्ड ने लाठी से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे सिर फट गया. हालांकि छात्र नेता ने किसी निजी सुरक्षा गार्ड को पहचाने से इंकार किया है.
छात्र नेता ने कहा कि बहुत भीड़ होने से वह देख नहीं पाये कि किस गार्ड ने मारा है. विवि प्रशासन से सीटीसीवी से उस गार्ड को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की. विवि के एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक भवन में प्रवेश के दौरान छात्र का सिर लोहे के गेट से टकराया, इसमें सिर फटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement