चोर पकड़ा गया
भागलपुर : तिलकामांझी पुलिस ने रविवार को शातिर चोर विष्णु यादव (जबारीपुर) को गिरफ्तार किया है. उसके पास चोरी का कई सामान बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को विष्णु के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. वह अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. तभी पुलिस […]
भागलपुर : तिलकामांझी पुलिस ने रविवार को शातिर चोर विष्णु यादव (जबारीपुर) को गिरफ्तार किया है. उसके पास चोरी का कई सामान बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को विष्णु के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. वह अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. तभी पुलिस ने जबारीपुर में छापेमारी कर उसे दबोच लिया.
पुलिस को देख विष्णु बाइक से भागने का भी प्रयास कर रहा था, लेकिन चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. हालांकि पुलिस उसके दो साथियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विष्णु के पास चोरी करने का कई औजार बरामद हुआ है.
ताला तोड़ने के लिए हथौड़ी, दरवाजे का कब्जा उखाड़ने के लिए लोहे का नुकीला रॉड मिला है. इसके अलावा 20 हजार रुपये का ग्लैक्सी मोबाइल, गैस सिलिंडर, डीवीडी प्लेयर, कैमरा, बरतन, आयरन समेत अन्य कई सामान बरामद हुआ है. छापेमारी में बरारी थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा ने भी सहयोग किया. हाल के दिनों में तिलकामांझी, इशाकचक, बरारी आदि क्षेत्रों में हो रही चोरी, गृहभेदन की घटनाओं में विष्णु यादव और उसके साथियों का हाथ है. पुलिस के लिए यह गिरोह सिरदर्द बना हुआ था. गिरफ्तार विष्णु से पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है.