गहराया जल संकट
भागलपुर : वार्ड 23 अंतर्गत आदमपुर मुहल्ले के लोगों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. इस क्षेत्र के अधिकांश लोग समरसेबल के जरिये पानी की व्यवस्था करते हैं. आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को पानी के लिए शिव-शक्ति मंदिर की प्याऊ से व्यवस्था करनी पड़ती है. सुबह अंधेरा छंटने से पहले ही इस प्याऊ […]
भागलपुर : वार्ड 23 अंतर्गत आदमपुर मुहल्ले के लोगों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. इस क्षेत्र के अधिकांश लोग समरसेबल के जरिये पानी की व्यवस्था करते हैं. आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को पानी के लिए शिव-शक्ति मंदिर की प्याऊ से व्यवस्था करनी पड़ती है. सुबह अंधेरा छंटने से पहले ही इस प्याऊ पर पानी लेनेवालों की भीड़ लग जाती है.
क्षेत्र का तीन सार्वजनिक चापाकल महीनों से खराब पड़ा है. आदमपुर क्षेत्र के अधिकांश हिस्से में पाइप लाइन ही नहीं है. कुछ एक स्थानों पर पुराने पाइप लाइन के जरिये जनता नल की व्यवस्था की गयी है. बिजली संकट होने पर यहां पानी की आपूर्ति कम होती है.
सीसी मुखर्जी लेन के दीपक कुमार साह का कहना है पानी की समुचित सुविधा नहीं है. आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को खासकर पेयजल के लिए दूसरे पर आश्रित होना पड़ता है. भाजपा नेता दिनेश मंडल का कहना है वार्ड का तीन चापाकल महीनों से खराब है. एक आकाशवाणी के समीप, दूसरा टेलीफोन एक्सचेंज के समीप और तीसरा मशाकचक रोड में. कई स्थानों पर पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है. मिठाई दुकानदार नंद किशोर साह का कहना है शिव शक्ति मंदिर के आसपास रहनेवाले अधिकांश परिवार मंदिर के प्याऊ से पीने का पानी लाते हैं. बिजली नहीं रहने पर क्षेत्र में और हाहाकार मच जाता है.
छात्रा संगम कुमारी का कहना है एक-एक किलोमीटर की दूरी से लोग शिव शक्ति मंदिर से डिब्बा भर-भर कर लोग पानी ले जाते हैं. पीने का पानी खुद भी वहीं से लाते हैं. गृहिणी संगीता देवी का कहना है दिन भर में एक बार ही सुबह-सुबह पानी आता है. बिजली नहीं रहने पर वह भी नहीं आता है. गृहिणी गुड़िया देवी का कहना है चापाकल खराब है. पाइप लाइन बिछायी नहीं गयी है, इसलिए कनेक्शन नहीं लिया है. शिव शक्ति मंदिर से पानी लाते हैं.