10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट में गरमी छुट्टी सरकारी में क्यों नहीं

भागलपुर : गरमी अपने चरम पर है. प्राइवेट स्कूलों में गरमी छुट्टी हो गयी है. लेकिन 43 डिग्री पारा होने पर भी सरकारी स्कूलों में छुट्टी नहीं हुई है. सवाल उठता है कि क्या सरकारी स्कूल के बच्चों को गरमी नहीं लगती. क्या प्राइवेट स्कूल के बच्चे ही गरमी से बीमार होंगे. इस प्रचंड गरमी […]

भागलपुर : गरमी अपने चरम पर है. प्राइवेट स्कूलों में गरमी छुट्टी हो गयी है. लेकिन 43 डिग्री पारा होने पर भी सरकारी स्कूलों में छुट्टी नहीं हुई है. सवाल उठता है कि क्या सरकारी स्कूल के बच्चों को गरमी नहीं लगती. क्या प्राइवेट स्कूल के बच्चे ही गरमी से बीमार होंगे. इस प्रचंड गरमी में भी सरकारी स्कूल क बच्चों को स्कूल आना मजबूरी है.

सरकारी स्कूलों में सुबह 6.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक कक्षा चलती है. दोपहर 12 बजे प्रचंड गरमी में बच्चे स्कूल से घर जाते हैं. अभिभावक रिजवान ने बताया कि बच्चे दोपहर की तपती धूप में स्कूल से घर आते हैं. इस कारण बच्चे बीमार हो जाते हैं. अभिभावक मनोज कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे ही धूप के कारण घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बच्चे को स्कूल जाना पड़ रहा है.

बच्चे मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन ने अबतक सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित नहीं की है. इधर, डीपीओ सुभाष गुप्ता ने बताया कि सरकारी स्तर पर 26 मई से सरकारी स्कूलों में छुट्टी है. प्रचंड गरमी के मद्देनजर प्रशासन स्तर से ही छुट्टी का निर्णय लिया जा सकता है. प्रशासन से निर्देश मिलने पर पहले भी छुट्टी की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें