भागलपुर : भागलपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. रविवार और चिलचिलाती गरमी के कारण लोग घरों में कैद रहे. शाम में भी राहत नहीं मिली. सोमवार से अगले पांच दिनों तक पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास जाने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. यानी फिलहाल भागलपुरवासियों को गरमी से कोई निजात नहीं मिलनेवाली है.
बारिश की संभावना नहीं : मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले पांच दिनों तक भागलपुर में बारिश को कोई संभावना नहीं है. इस दौरान आद्र्रता बढ़ेगी और हवा का बहाव भी कम होगा. यानी गरमी और बढ़ेगी. धूप और गरमी के कारण सड़कें सुनसान रही.