शौचालय की टंकी में गिरने से बच्ची की मौत
नारायणपुर : नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में संपन्नी यादव की तीन वर्षीय नतनी बंधन की शौचालय की टंकी में गिरने से मौत हो गयी. बच्ची खेलने के दौरान टंकी में गिर गयी. टंकी में ढक्कन नहीं होने के कारण टंकी को प्लास्टिक से ढका गया था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]
नारायणपुर : नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में संपन्नी यादव की तीन वर्षीय नतनी बंधन की शौचालय की टंकी में गिरने से मौत हो गयी. बच्ची खेलने के दौरान टंकी में गिर गयी. टंकी में ढक्कन नहीं होने के कारण टंकी को प्लास्टिक से ढका गया था.