सड़क हादसे में कहलगांव के छात्र की मुजफ्फरपुर में मौत, एक गंभीर

कहलगांव : कहलगांव के छौपाल टोला के छात्र को मुजफ्फरपुर में एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वह मुजफ्फरपुर में ही संत जोसेफ में दसवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके साथ गये एक अन्य युवक की हालत नाजुक है. उसका इलाज मुजफ्फरपुर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार बिंदेश्वरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:37 AM

कहलगांव : कहलगांव के छौपाल टोला के छात्र को मुजफ्फरपुर में एक ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वह मुजफ्फरपुर में ही संत जोसेफ में दसवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके साथ गये एक अन्य युवक की हालत नाजुक है. उसका इलाज मुजफ्फरपुर अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार बिंदेश्वरी यादव का पुत्र छात्र गौरव अपने पिता के साथ मुजफ्फरपुर में रहकर वहीं पढ़ाई करता था. पिता वहां ठेकेदारी करते हैं. उसके घर छौपाल टोला में गौरव के चचेरे भाई की शादी थी. घर में जो कार थी, उसकी चाबी मुजफ्फरपुर में ही छूट गयी थी. गौरव को छौपाल टोला के ही 24 साल के राकेश के साथ बाइक से चाबी लाने भेजा गया. दोनों शुक्रवार को लगभग 10:30 बजे कहलगांव से निकले थे. मुजफ्फरपुर से 45 किलोमीटर पहले ही तीनबट्टी गांव के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया. गौरब की माैके पर ही माैत हो गयी और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे पुलिस ने मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि तीनबट्टी पर मोड़ खतरनाक है. उसी मोड़ कर मुड़ते समय वे ट्रक की चपेट में आ गया. घर में जो शादी का माहौल था, वह शोक में बदल गया है. घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.कहलगांव के छौपाल टोला का था छात्र, मुजफ्फरपुर के संत जोसेफ स्कूल में पढ़ता था
बाइक से दोनों जा रहे था मुजफ्फरपुर

Next Article

Exit mobile version