सुरंग में गिरा डेढ़ साल का बच्चा डेढ़ घंटे के बाद निकाला गया सुरक्षित

सबौर : जीरोमाइल थानाक्षेत्र के नवटोलिया चौका में एक निजी घर का निर्माण हो रहा है. पिलर के लिए वहां सुरंगनुमा 10 से बारह फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है. शुक्रवार को दोपहर में उसी घर का एक डेढ़ साल का बच्चा उसमें गिर गया. पंकज कुमार के पुत्र सौरभ को गिरते उसकी दादी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:40 AM

सबौर : जीरोमाइल थानाक्षेत्र के नवटोलिया चौका में एक निजी घर का निर्माण हो रहा है. पिलर के लिए वहां सुरंगनुमा 10 से बारह फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है. शुक्रवार को दोपहर में उसी घर का एक डेढ़ साल का बच्चा उसमें गिर गया. पंकज कुमार के पुत्र सौरभ को गिरते उसकी दादी ने देख लिया. फिर गांव वाले के सहयोग से काफी

मशक्कत के बाद बच्चा सुरक्षित निकाला जा सका.
हालांकि डेढ़ घंटे तक वह मासूम जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा.
मौके पर बीडीओ ममता प्रिया भी पहुंची. बीडीओ ने व्यक्तिगत रूप से बच्चा को सुरक्षित निकालने वाले को नकद चार हजार रुपये और धन्यवाद दिया. बच्चा स्वस्थ है. फिर भी चिकित्सक को दिखाने के लिए सबौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version