मारपीट की तीन प्राथमिकी करायी गयी दर्ज
सबौर : थाना क्षेत्र के राजपुर की अनिता देवी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है कि बकरी द्वारा आम का पत्ता खा जाने के कारण गांव के ही राजदेव दास, विकास कुमार, रंजो देवी ने मिल कर गाली गलौच एवं मारपीट की. उधर रंजो देवी ने भी आवेदन देकर मारपीट करने का […]
सबौर : थाना क्षेत्र के राजपुर की अनिता देवी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है कि बकरी द्वारा आम का पत्ता खा जाने के कारण गांव के ही राजदेव दास, विकास कुमार, रंजो देवी ने मिल कर गाली गलौच एवं मारपीट की. उधर रंजो देवी ने भी आवेदन देकर मारपीट करने का आरोप अनिता व उसके पति कन्हैया दास पर लगाया है. इस तरह दोनों ओर से कांउटर केस दर्ज किये गये हैं.
एक अन्य मामले में बैजलपुर के शिवशंकर मंडल ने आनंदी मंडल, सिंटू मंडल, संतोष कुमार उर्फ छोटु मंडल, अभिक मंडल को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में सूचक ने मारपीट गाली गलौज करने की बात लिखी है.
मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जाता है.
तीनों मामलेकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.