इंटकवेल तक पानी लाने के लिए बढ़ेगी पाइप लाइन बढ़ायी
बुडको की टेक्निकल टीम ने किया पास, सेक्शन पाइप से लाया जायेगा पानी अगले साल इस योजना पर होगा अमल, एजेंसी ने पांच पानी टैंकर और बढ़ाया भागलपुर : शहर के लोगों को पानी की किल्लत न हो, इसके लिए बुडको सेक्शन पाइप के जरिये गंगा से 200 मीटर नजदीक पहुंचकर इंटकवेल तक पानी लायेगा. […]
बुडको की टेक्निकल टीम ने किया पास, सेक्शन पाइप से लाया जायेगा पानी
अगले साल इस योजना पर होगा अमल, एजेंसी ने पांच पानी टैंकर और बढ़ाया
भागलपुर : शहर के लोगों को पानी की किल्लत न हो, इसके लिए बुडको सेक्शन पाइप के जरिये गंगा से 200 मीटर नजदीक पहुंचकर इंटकवेल तक पानी लायेगा. बुडको की ओर से इस योजना को मंजूरी मिल गयी है. अगले वर्ष गर्मी से पहले इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा.
फरवरी से मार्च के बीच जल संकट के कारण जलापूर्ति योजना को देख रही पैन इंडिया एजेंसी द्वारा चैनल बनाकर हनुमान घाट के पास से इंटकवेल तक पानी लाया जा रहा था. लेकिन गंगा का जलस्तर गिरने से इस चैनल को पिप्पली घाम तक बढ़ा दिया गया और वहां से पानी लाया जाने लगा. शहर से दूर होती गंगा को देखते हुये हाल के दिनों में पिप्पली धाम से दो सौ मीटर और आगे से सेक्शन पाइप लगाकर पानी लाने की योजना को बुडको की टेक्निकल टीम ने मंजूरी दे दी है.
गंगा का पानी बढ़ा, टैंकर की संख्या तीन से पांच हुई
हाल के दिनों में बारिश होने से गंगा में जल स्तर बढ़ा है. बुडको के सहायक अभियंता कुमार पुष्पेश ने बताया कि गंगा में पानी बढ़ा है. वहीं पानी में ब्लीचिंग की मात्रा को भी कम किया गया है. लोगों को वार्ड में पानी की समस्या न हो इसके लिए एजेंसी ने तीन टैंकर की संख्या बढ़ा के पांच कर दी है. कुछ दिनों में यह संख्या बढ़कर दस हो जायेगी.