आत्महत्या का कारण पिता का डांट या रूम पार्टनर से विवाद स्पष्ट नहीं

नाथनगर : ललमटिया थानाक्षेत्र के साहेबगंज बिंदटोली स्थित लॉज में रह रहे पीरपैंती गोविंदपुर के छात्र विकास कुमार (18) ने रविवार को आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें इस बात का जिक्र है िक- मेरी कोई गलती नहीं है, मुझे माफ कर देना. दिन के 11 बजे के करीब जानकारी मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 5:25 AM

नाथनगर : ललमटिया थानाक्षेत्र के साहेबगंज बिंदटोली स्थित लॉज में रह रहे पीरपैंती गोविंदपुर के छात्र विकास कुमार (18) ने रविवार को आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें इस बात का जिक्र है िक- मेरी कोई गलती नहीं है, मुझे माफ कर देना.

दिन के 11 बजे के करीब जानकारी मिलने पर लॉज मालिक आये, तो छात्र का रूम बंद पाया. काफी आवाज देने के बाद भी जब उसने रूम नहीं खोला, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश की. पंखे से उसका शव लटका मिला. छात्र ने दो तौलिया को जोड़कर फंदा बनाया था और पंखे में बांधकर लटक गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना की सूचना पर छात्र के परिजन भी पहुंचे. विकास अपने पिता का एकलौता बेटा था. पिता विश्वनाथ मंडल सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ में पोस्टेड हैं. छात्र ने इंटर का परीक्षा इसी साल दी थी. बताया जा रहा है कि छात्र दो दिन पहले परिजनों को बिना बताये पटना परीक्षा देने चला गया था. शनिवार रात वह पटना से लॉज पहुंचा. पटना जाने की जानकारी पिता को मिली, तो उन्होंने बिना बताये जाने के कारण फोन पर विकास को काफी डांट फटकार लगायी. यह भी कहा जा रहा है
कि उसे अपने रूम पार्टनर पीरपैंती के रंजीत कुमार से नहीं बन रही थी. शुरू में तो दोनों साथ ही रह रहे थे. हाल में दोनों अलग होने की सोच रहे थे. लॉज मालिक ने पुलिस को बताया कि दोनों ने अपना कमरा अलग करने की बात उन्हें बतायी थी. दूसरा पार्टनर लाने की बात कह अलग कमरा मांगा था. मैंने कहा था कि जब दोनों अपना पार्टनर खोज लेंगे तब उसे कमरा दिया जायेगा. दूसरा दोस्त नहीं मिलने से फिलहाल दोनों साथ ही रह रहे थे.
सुबोध 15 दिन पहले लॉज में रहने आया था
लॉज मालिक सुबोध कुमार ने पुलिस को बताया कि विकास अपने दोस्त रंजीत कुमार के साथ 15 दिन पहले ही रहने आया था. रंजीत शनिवार को अपने घर चला गया है. ललमटिया थानाप्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version