Advertisement
इंजीनियर को मिला शोकॉज, कहा – कैसे इंजीनियर हैं आप, बेसिक जानकारी भी नहीं
भागलपुर : डीआरडीए सभागार में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा में सोमवार को डीएम प्रणव कुमार ने प्रखंड वाइज योजनाओं के सवाल जिला शहरी विकास अभिकरण के सहायक अभियंता तथा ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया कार्य प्रमंडल के सहायक अभियंता से पूछे. दोनों इंजीनियरों को यह पता नहीं था कि संबंधित विभाग की योजना किन-किन प्रखंड में […]
भागलपुर : डीआरडीए सभागार में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा में सोमवार को डीएम प्रणव कुमार ने प्रखंड वाइज योजनाओं के सवाल जिला शहरी विकास अभिकरण के सहायक अभियंता तथा ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया कार्य प्रमंडल के सहायक अभियंता से पूछे. दोनों इंजीनियरों को यह पता नहीं था कि संबंधित विभाग की योजना किन-किन प्रखंड में कितनी राशि की चल रही है.
उनके अटपटे जवाब से डीएम तल्ख हो गये और कहा कि कैसे इंजीनियर हैं आप. आपको बेसिक की भी जानकारी नहीं है. डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी से कहा कि संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता के माध्यम से उक्त दोनों इंजीनियर से शोकॉज मंगायें. बैठक में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता के बिना सूचना की अनुपस्थिति पर शोकॉज किया. ग्रामीण कार्य प्रमंडल के इंजीनियर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा शहरी विकास अभिकरण के सहायक इंजीनियर विकास कुमार से नागरिक विकास के फंड से होनेवाले काम के बारे में जवाब-तलब किया जा रहा था.
अपनी पहली बैठक के दौरान डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को टास्क दिया कि वे 16 प्रखंडों में प्रत्येक में दो पंचायत सरकार भवन बनायें. उनके स्तर से प्रखंड वाइज पंचायत सरकार भवन की जमीन को देख कर उसका प्रस्ताव देना है. जिले में कुल 32 पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो. कब्रिस्तान मामले पर नवगछिया के एक प्रखंड में कब्रिस्तान पर अतिक्रमण की बात कही गयी.
डीएम ने कहा कि जहां-जहां निर्माण कार्य में अतिक्रमण है, वहां के एसडीओ समन्वय स्थापित करके अतिक्रमण मुक्त कराते हुए काम शुरू करायें. मौके पर ई किसान भवन, मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना, मंदिर चहारदीवारी योजना, जिला शहरी विकास योजना, पथ निर्माण, एनएच डिवीजन तथा पीएचइडी से संबंधित योजनाएं के बारे में जानकारी ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement