12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज को भी चोरों ने नहीं छोड़ा़ अस्पताल में भरती पूर्व एमएलए की चुराई बोलेरो

भागलपुर : तिलकामांझी थाना अंतर्गत डॉ हेमशंकर शर्मा के नर्सिंग होम के नीचे से पीरपैंती के पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद मंडल की बोलेरो गाड़ी मंगलवार देर रात चोरी हो गयी. पिछले आठ दिनों से पूर्व विधायक अपना इलाज यहां करा रहे हैं. चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया गया है और इसकी जानकारी एसएसपी […]

भागलपुर : तिलकामांझी थाना अंतर्गत डॉ हेमशंकर शर्मा के नर्सिंग होम के नीचे से पीरपैंती के पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद मंडल की बोलेरो गाड़ी मंगलवार देर रात चोरी हो गयी. पिछले आठ दिनों से पूर्व विधायक अपना इलाज यहां करा रहे हैं. चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया गया है और इसकी जानकारी एसएसपी को भी दी गयी है.
पूर्व विधायक ने बताया आठ दिनों से गाड़ी नर्सिंग होम के नीचे खड़ी थी. मंगलवार को चालक पप्पू गाड़ी खड़ी कर हमारे पास आ गया. सुबह चालक चाय लाने बाहर गया, तो देखा गाड़ी गायब थी. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला. नये एसएसपी के कमान संभालते ही शहर में चाेरी और अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है.
खुलेआम गाड़ी की चोरी पुलिस कप्तान के लिए एक चुनौती है. हमें उम्मीद है वह गाड़ी खोजने में सफल होंगे. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरेमें कैद हो गयी है. देर रात तिलकामांझी चौक से एक गाड़ी क्लिनिक से कुछ दूरी पर रुकती है. एक आदमी उतरता है और गाड़ी की रेकी करने लगता है. कुछ देर मुआयना करने के बाद वह वापस हो जाता है.
कुछ मिनट बाद संदिग्ध व्यक्ति एक बार फिर गाड़ी के पास आता है और गाड़ी लेकर चला जाता है. तिलकामांझी थाना प्रभारी ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चोर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मामले को लेकर लोगों में रोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें