19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्बल-टाइल्स का चेंबर उधर गिरी छत की ढलाई

भागलपुर :बिजली विभाग की ओर से काम में बरती गयी लापरवाही के मामले आये दिन ही सुनने को मिलते हैं. ताजा मामला इलेक्ट्रिक डिवीजन, भागलपुर (ईस्ट) व मायागंज विद्युत उपकेंद्र का सामने आया है. विभाग की ओर से कार्यपालक अभियंता के चेंबर में चल रहे टाइल्स-मार्बल लगाने का काम गुरुवार को पूरा हुआ और इस […]

भागलपुर :बिजली विभाग की ओर से काम में बरती गयी लापरवाही के मामले आये दिन ही सुनने को मिलते हैं. ताजा मामला इलेक्ट्रिक डिवीजन, भागलपुर (ईस्ट) व मायागंज विद्युत उपकेंद्र का सामने आया है. विभाग की ओर से कार्यपालक अभियंता के चेंबर में चल रहे टाइल्स-मार्बल लगाने का काम गुरुवार को पूरा हुआ और इस दिन ही दूसरी ओर दोपहर में मायागंज विद्युत उपकेंद्र में एकाएक छत की ढलाई टूटकर टेबल पर गिर पड़ा.
इस हादसे में स्विच में बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) विभाष कुमार बाल-बाल बचे. छत की ढलाई टूटकर गिरने से विद्युत उपकेंद्र में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान काफी देर तक कामकाज ठप हो गया. बताते चलें कि चेंबर में टाइल्स-मार्बल के काम में लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च हुये हैं.
टेबल छोड़कर भाग खड़े हुए बिजली कर्मचारी: विद्युत उपकेंद्र का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है और उसमें काम करना परेशानी का सबब बन गया है. विद्युत उपकेंद्र में गुरुवार को फीडर की बिजली चालू कर एसबीओ अपने टेबल पर काम में मशगूल थे. दूसरे कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. तभी अचानक छत की चट्टान टूटकर टेबल पर गिर गया. तेज आवाज होने के कारण बिजली कर्मचारी अपने टेबल छोड़कर भाग खड़े हुये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें