12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्याओं का निदान जिम्मेवारी से करें

भागलपुर : कृषि विभाग प्रांगण में गुरुवार को एक दिवसीय प्रमंडल सह जिलास्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कर्मशाला की शुरुआत की गयी. कार्यशाला का उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने किया. उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार सहित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा […]

भागलपुर : कृषि विभाग प्रांगण में गुरुवार को एक दिवसीय प्रमंडल सह जिलास्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कर्मशाला की शुरुआत की गयी. कार्यशाला का उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने किया. उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार सहित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि योजनाओं के लिये लाभुक के चयन में पारदर्शिता लाने की जरूरत है. स्थानीय किसानों और जन प्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु कृषि पदाधिकारियों व प्रसार कार्यकर्ताओं को प्रचार योजना की जानकारी दी जाए. उन्होंने कृषि विभाग के सभी प्रसार कर्मी को निर्देश दिया और कहा कि योजनाओं के अनुदान की राशि लाभुक किसानों के खाते में अविलंब हस्तांतरित किया जायें. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के खाते में गतवर्ष के योजना के अनुदान की राशि अभी तक हस्तांतरित नहीं की गयी है, उसे एक माह के अंदर हस्तांतरित किया जायें.
इस मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा हर वर्ष खरीफ और रबी महाभियान का आयोजन किया जाता है. गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरीफ महाभियान का आयोजन किया या है. कृषि विभाग एक ऐसा विभाग है जिसमें ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चलायी जाती हैं. यहां के सभी कर्मी वेल क्वाॅलीफाइड हैं. जिस कारण अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के परिकल्पना 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि भागलपुर जिले के लिए खरीफ 2018 अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य को पारदर्शिता पूर्वक निर्धारित सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाये.
इस माैके पर संयुक्त निर्देशक शंकर कुमार चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कृषि से संबंधित कई जानकारी दी. इस मौके मुख्यालय से आये नोडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद गुप्ता ने भी जानकारी दी. उद्याेग विभाग के महाप्रबंधक एक के झा ने भी जानकारी दी. कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने योजना के बारे में जानकारी दी. मंच का संचालन आत्मा के परियाेजना उप निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर बांका के जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो समेत कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें