जेपी रेसीडेंसी के बेसमेंट में लगी आग, कार-स्कूटी जली

भागलपुर : माणिक सरकार चौक के पास डॉन बॉस्को स्कूल के सामने जेपी रेसीडेंसी के गैरेज में एक कार व स्कूटी में गुरुवार रात अचानक आग लग गयी. आग से अपार्टमेंट में रहनेवाली ललिता कुमारी की स्कूटी व कार जल गयी. अपार्टमेंट में 32 फ्लैट है. बेसमेंट में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 4:35 AM
भागलपुर : माणिक सरकार चौक के पास डॉन बॉस्को स्कूल के सामने जेपी रेसीडेंसी के गैरेज में एक कार व स्कूटी में गुरुवार रात अचानक आग लग गयी. आग से अपार्टमेंट में रहनेवाली ललिता कुमारी की स्कूटी व कार जल गयी. अपार्टमेंट में 32 फ्लैट है. बेसमेंट में आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों ने बाल्टियों में पानी भर कर समय पर आग बुझा दिया. सबके द्वारा मौके पर सतर्कता बरतने से बड़ी घटना टल गयी. इस दौरान अपार्टमेंट धुएं से भर गया था. पीड़ित ललिता कुमारी एलआइसी में सहायक के पद पर कार्यरत हैं. घटना रात 12 बजे की है.
इस संबंध में ललिता कुमारी ने बताया कि उनकी स्कूटी और कार अपने आप नहीं जली, बल्कि जलायी गयी है. किसी ने दुश्मनी साधने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन पहले सोसाइटी की बैठक हुई थी. उसमें उन्होंने भी अपनी बात रखी थी. इस दौरान झगड़ा हुआ था. जब वह बैठक से उठ कर जाने लगी, तो पीछे से किसी ने कहा था कि मन करता है कि इनकी गाड़ियां जला दें. हो सकता है उसी व्यक्ति ने यह काम किया हो. इस संबंध में जोगसर थाने को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि आम दिन की तरह वे लोग अपने-अपने फ्लैट के भीतर थे. अचानक फ्लैट में धुआं भरने लगा. नीचे आकर देखा, तो गाड़ियां जल रही थीं. इसके बाद बुझाना शुरू किया.
संकरी थी गली, लौटा दमकल
अपार्टमेंट तक जाने वाला रास्ता संकरा था. इस कारण दमकल अंदर तक नहीं जा सका. आखिरकार छोटे वाहन भेजने की सूचना देकर बड़े दमकल को वापस भेज दिया गया. हालांकि तब तक अपार्टमेंट के लोग ही आग पर काबू पा चुके थे. इस मामल े को लेकर कई तरह की चरचा है. कुछ लोगों का कहना है कि यहा कुछ दिनों से कुछ गलत लोगों का आना जाना हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version