एटीएस की टीम पहुंची भागलपुर, खींच रही सुरक्षा का खाका

भागलपुर : बिहार में आतंकवादी हमले की आशंका जतायी जा रही है. इसको लेकर पूरे राज्य के महत्वपूर्ण स्थलों को महफूज रखने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में बिहार सरकार के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की पांच टीम बिहार के अलग-अलग स्थानों पर पिछले दो दिनों से जमी है. इनमें एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 4:42 AM

भागलपुर : बिहार में आतंकवादी हमले की आशंका जतायी जा रही है. इसको लेकर पूरे राज्य के महत्वपूर्ण स्थलों को महफूज रखने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में बिहार सरकार के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की पांच टीम बिहार के अलग-अलग स्थानों पर पिछले दो दिनों से जमी है. इनमें एक टीम भागलपुर भी पहुंच चुकी है. पिछले दो दिनों से भागलपुर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा का खाका खींचा जा रहा है. यह देखा जा रहा है कि उन स्थलों की सुरक्षा में कौन-कौन सी छोटी-बड़ी खामियां हैं.

टीएमबीयू पहुंची टीम : गुरुवार को आतंकवाद निरोधक दस्ता के अधिकारियों की एक टीम तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंची थी. टीम विभिन्न स्थानों पर जाकर
वहां की भौगोलिक स्थिति का जायजा ले रही है. इससे पहले दस्ता में शामिल अधिकारी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नलिनी कांत झा और फिर प्रोक्टर प्रो विलक्षण रविदास से मिले. उन्हें इन जानकारी से अवगत कराया. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अनुमति लेने के बाद वे सबसे पहले भागलपुर के पहले कलक्टर अगस्टस क्लिवलैंड के आवास टिल्हाकोठी पर जाकर उसका मुआयना किया. इसके बाद टीम सेंट्रल लाइब्रेरी, विवि स्वास्थ्य केंद्र, लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी आदि स्थानों पर जाकर जायजा लेने के बाद चली गयी.
एटीएस के एसपी ने भेजा पदाधिकारियों को पत्र
बिहार एटीएस के एसपी ने पटना, गया, भागलपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व दरभंगा के जिलाधिकारी, पटना, गया, मुजफ्फरपुर व भागलपुर के एसएसपी और मोतिहारी, बेगूसराय व सारण के एसपी को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि विभिन्न धार्मिक स्थलों, सरकारी भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि की सुरक्षा को ध्यान में रख कर रेकी का निर्णय लिया गया है. उक्त अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थलों की सूची भी भेजी गयी है, जिनका ब्लू प्रिंट व ले आउट उपलब्ध कराने को कहा है.
विवि में टीम को उपलब्ध करायी गयी सारी जानकारी : प्रोक्टर
प्रोक्टर प्रो विलक्षण रविदास ने कहा कि पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम विवि अंतर्गत कई स्थानों का जायजा ले रही है. सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है. टीम के अधिकारी को विवि से संबंधित सभी स्थानों की जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. टीम ने विवि में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के नाम भी मांगे हैं. विवि के अधिकारियों के ब्लड ग्रुप की भी मांग की गयी है. वीसी व प्रोवीसी के ड्राइवर के नाम व पता भी मांगा है. शीघ्र ही विवि के सभी लोगों का नाम व पता टीम को उपलब्ध करा दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version