सड़क हादसे में घायल बच्चे की मौत, रोड जाम
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के मखना गांव के समीप गत 15 मई को मखना के ही मो सईम के आठ वर्षीय पुत्र मो मुश्तकीम एक ट्रैक्टर के धक्के से घायल हो गया था. हादसे के तीन दिन बाद घायल बच्चे की मौत पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान हो गयी. पटना में पोस्टमार्टम कराने के […]
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के मखना गांव के समीप गत 15 मई को मखना के ही मो सईम के आठ वर्षीय पुत्र मो मुश्तकीम एक ट्रैक्टर के धक्के से घायल हो गया था. हादसे के तीन दिन बाद घायल बच्चे की मौत पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान हो गयी. पटना में पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्चे का शव शुक्रवार की शाम को जब गांव पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क के बीचोंबीच रखकर मुआवजे के लिए रोड जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि चैनचक के जिस भोपेन्द्र नाम के व्यक्ति के ट्रैक्टर से बच्चे को धक्का लगा था उस ट्रैक्टर पर केस हो और बच्चे के परिजन को मुआवजा मिले.
जाम की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष दयानंद सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन जाम कर रहे लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. परिजन व ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद राजद नेता अविनाश कुमार उर्फ बबलू यादव, मुखिया मुकेश मंडल, सरपंच जवाहर यादव आदि गणमान्य लोग पहुंचे और परिजनों को प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया, लेकिन परिजन मौके पर ही मुआवजा दिलाने की मांग तथा ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे. मृतक के पिता को