14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला सेतु: स्मूथ चल रहा काम, ओवरटेक से जाम

यातायात नियमों की अनदेखी बना रहा जाम का कारण, हर आधे घंटे पर लग रहा था जाम भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक की समस्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को स्मूथ काम चल रहा था मगर, यातायात नियमों की अनदेखी जाम का कारण बना रहा. इस दौरान भारी वाहन नो एंट्री में […]

यातायात नियमों की अनदेखी बना रहा जाम का कारण, हर आधे घंटे पर लग रहा था जाम

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक की समस्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को स्मूथ काम चल रहा था मगर, यातायात नियमों की अनदेखी जाम का कारण बना रहा. इस दौरान भारी वाहन नो एंट्री में प्रवेश करते रहे और कई गाड़ियां ओवरटेक करने के चक्कर में जमा लगाती नजर आयीं. कार्य स्थल के दोनों ओर 200 मीटर वाहनों को रोका जा रहा है मगर, वाहनों को रोकने की कोशिश के बावजूद चालक वाहनों को लेकर आगे बढ़ जा रहा था. इस कारण कार्य स्थल पर पहुंच कर फंस जा रहे थे.
वहीं शहर की ओर जाने वाले ट्रकों की आवाजाही सेतु पर हो रही थी. ये ट्रक भले ही शहर में प्रवेश नहीं कर रहे थे मगर, सेतु होकर जीरोमाइल फ्लाई आेवर ब्रिज पर पहुंचने की जल्दबाजी में आड़े-तिरछे ड्राइविंग से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. मगर, वाहनों की एंट्री को यातायात पुलिस नहीं रोक पा रही थी. बताते चलें कि इन दिनों नवगछिया से शहर आने वाले वाहन के चालक पुलिस को सबौर तरफ जाने का झांसा देकर फ्लाई ओवर ब्रिज पर पहुंच रही है और वहां इसलिए वाहनों को खड़ा करता है कि नो इंट्री हटने के बाद शहर में प्रवेश में आसानी होगी. सेतु को जाम से बचाने के लिए पुलिस जवानों को लगाये गये हैं. इसके बावजूद सेतु पर हर आधे घंटे पर जाम लगता रहा है. इससे निजात दिलाने के लिए पुलिस के पास कोई व्यवस्था नहीं है.
एक तरफ के पहले ज्वाइंट का काम पूरा, दूसरी ओर ज्वाइंट तोड़ने का काम शुरू: जीरोमाइल, भागलपुर की ओर से विक्रमशिला सेतु की सड़क के क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट के बायीं तरफ के आधे भाग काे सफलतापूर्वक बदल दिया गया है. साथ ही शुक्रवार से इसके आगे के दूसरे क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट को बदलने का काम शुरू किया गया है. एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम 16 मई से शुरू हुआ है. पुल निर्माण निगम के अधिकारी के अनुसार जब चिह्नित आठों एक्सपेंशन ज्वाइंट के बायीं ओर के हिस्से को बदल दिया जायेगा, तो फिर दूसरे हिस्से के बाकी बचे क्षतिग्रस्त ज्वाइंट को तोड़ कर बदलने का काम कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें