मायागंज में दवा की किल्लत होगी दूर

भागलपुर : मायागंज अस्पताल प्रबंधन ने पिछले दिनों दवा खरीद के लिए टेंडर निकाला था. तीस से ज्यादा दवा कंपनियों ने इस टेंडर को भरा था. अस्पताल प्रबंधन टेंडर की प्रक्रिया के अगले चरण में तकनीकी बिड खोलने वाला था. इस बीच अस्पताल अधीक्षक ने शुक्रवार को आदेश देते हुए कहा कि जो भी कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 2:51 AM

भागलपुर : मायागंज अस्पताल प्रबंधन ने पिछले दिनों दवा खरीद के लिए टेंडर निकाला था. तीस से ज्यादा दवा कंपनियों ने इस टेंडर को भरा था. अस्पताल प्रबंधन टेंडर की प्रक्रिया के अगले चरण में तकनीकी बिड खोलने वाला था. इस बीच अस्पताल अधीक्षक ने शुक्रवार को आदेश देते हुए कहा कि जो भी कंपनी ने इस टेंडर को भरा है वो अपने कागजात को एक बार फिर जांच सकते हैं.

सभी कागजात जमा करे ओर कागजी कार्य में किसी तरह की कमी ना हो. इसके बाद ही तकनीकी बिड को खोला जायेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि इमरजेंसी में स्थायी व्यवस्था के तहत दवा की खरीद की जा रही है. जल्द ही टेंडर कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद दवा को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version