बाराहाट-दुमका स्टेशन के बीच ड्रेन की होगी सफाई

भागलपुर : मालदा रेल डिवीजन ने बाराहाट और दुमका स्टेशन के बीच ड्रेन की सफाई, गाद की निकासी व मरम्मत सहित लेवल क्रॉसिंग की ओवर हॉलिंग एवं अन्य संबंधित कार्य कराने का निर्णय लिया गया है. यह काम मंडल अभियंता स्तर से एइएन व इआर, साहिबगंज के अधीन होगा. यह तैयारी बरसात को देखते हुये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 2:53 AM

भागलपुर : मालदा रेल डिवीजन ने बाराहाट और दुमका स्टेशन के बीच ड्रेन की सफाई, गाद की निकासी व मरम्मत सहित लेवल क्रॉसिंग की ओवर हॉलिंग एवं अन्य संबंधित कार्य कराने का निर्णय लिया गया है. यह काम मंडल अभियंता स्तर से एइएन व इआर, साहिबगंज के अधीन होगा. यह तैयारी बरसात को देखते हुये की जा रही है. इसपर 41़, 65,348 रुपये खर्च होंगे. मालदा डिवीजन के स्तर से संबंधित कार्यों का टेंडर निकाला गया है.

सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो 26 जून के बाद उक्त कार्य शुरू होगा. इससे नाले ओवर फ्लो की समस्या नहीं रहेगी और न ही बरसाती पानी में ट्रैक डूबने की स्थिति उत्पन्न होगी. क्राॅसिंग लेवल के जीर्णोद्धार से अबतक की सभी समस्यायें दूर हो जायेगी. दरअसल, कई जगहों का क्रॉसिंग लेवल नियमित रूप से काम नहीं कर रहा है. ट्रेन गुजरने के दौरान रेलवे कर्मचारियों को परेशानियाें का सामना करना पड़ता है वहीं आमजनों को भी खतरा बना रहता है.
स्टेशन के पोर्टिको के नाले में फंसे कचरे की सफाई नहीं, डीआरएम के निर्देश हवा-हवाई
भागलपुर रेलवे स्टेशन के पोर्टिको के नाले की सफाई लंबे समय से नहीं हो सकी है. कचरे से नाला जाम है. कुछ जगहों पर नाला क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण स्टैंड से निकले वाले वाहनों को पलटने का खतरा बना रहता है. हाल के कुछ दिन पहले डीआरएम तनु चंद्रा जब स्टेशन निरीक्षण के भागलपुर आयी थी तो उन्होंने नाले की खराब स्थिति को देख रेलवे अधिकारियों को डांट फटकार लगायी. साथ ही नाले की सफाई, गाद निकालने व मरम्मत कराने का निर्देश दिया था. मगर, उनके यहां से लौटने के बाद संबंधित कार्यों के प्रति कोई गंभीर नहीं है. डीअारएम के निर्देश की हवा हवाई हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version