30 मई तक स्कूल जमा करें खर्च का ब्योरा, नहीं तो अटकेगा बजट
स्कूलों ने गत वर्ष का पोशाक और साइकिल राशि का बिल अबतक उपलब्ध नहीं कराया है. जबतक पुराने बिल का क्लियरेंस नहीं होगा, स्कूलों को नये वित्तीय वर्ष के बजट आवंटन में काफी परेशानी होगी. भागलपुर : वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकारी स्कूलों में खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र और एसी-डीसी बिल […]
स्कूलों ने गत वर्ष का पोशाक और साइकिल राशि का बिल अबतक उपलब्ध नहीं कराया है. जबतक पुराने बिल का क्लियरेंस नहीं होगा, स्कूलों को नये वित्तीय वर्ष के बजट आवंटन में काफी परेशानी होगी.
भागलपुर : वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकारी स्कूलों में खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र और एसी-डीसी बिल को प्रधानाध्यापक 30 मई तक जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करेंगे. स्कूलों ने बीते वर्ष का पोशाक और साइकिल राशि का बिल अबतक उपलब्ध नहीं कराया है. जब तक पुराने बिल का क्लियरेंस नहीं होगा. स्कूलों को नये वित्तीय वर्ष के बजट आवंटन में काफी परेशानी होगी. डीइओ मधुसूदन पासवान का कहना है कि स्कूलों को कई बार बिल भेजने का निर्देश दिया गया. 30 मई तक का समय स्कूलों को दिया गया है.
इस अवधि में अगर स्कूल काम पूरा नहीं करते हैं, तो सभी प्रधानाध्यापकों को शोकॉज किया जायेगा. बिल जमा नहीं करने वाले स्कूलों की संख्या सौ से अधिक है. स्कूल के प्रधानाध्यापकों का कहना है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने के कुछ दिन पहले स्कूलों को पैसे दिये गये हैं. बैंक ने छात्रों के अकाउंट में पैसे भेजने में लेटलतीफी की. अबतक कई स्कूलों के पैसे बैंक ने ट्रांसफर नहीं किये.
बिल वसूली के लिए आज होगी समीक्षा बैठक: स्कूलों से बकाया बिल की वसूली के लिए शुक्रवार को मारवाड़ी पाठशाला में सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक होगी. बैठक में प्रतिवेदन और उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य है. डीइओ ने बताया कि निर्देश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.