रंगदारी में दो एक लाख तब तोड़ने देंगे बगीचे का आम
नाथनगर : कजरैली थाना क्षेत्र के गोड्डीबहादुरपुर मेंं स्थित जमीन जोतने और बगीचे का आम तोड़ने के एवज में जमींदार के मुंशी से अपराधियों ने एक रुपये की रंगदारी मांगी है. बगीचे की देखरेख करने आये मुंशी को बदमाशों ने एक लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं […]
नाथनगर : कजरैली थाना क्षेत्र के गोड्डीबहादुरपुर मेंं स्थित जमीन जोतने और बगीचे का आम तोड़ने के एवज में जमींदार के मुंशी से अपराधियों ने एक रुपये की रंगदारी मांगी है. बगीचे की देखरेख करने आये मुंशी को बदमाशों ने एक लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं मुंशी के साथ बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट भी की. मुंशी ने इस संबंध में कजरैली थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. जगदीशपुर थानाक्षेत्र के पुरैनी निवासी खुर्शीद आलम ने पुलिस को बताया कि वह जमींदार योगेंद्र मोहन के यहां मुंशी है. जमींदार का गोड्डीबहादुरपुर में जमीन और बगीचा है.
बगीचे का फल गंगटी अलीगंज निवासी महेंद्र यादव और शत्रुघ्न यादव को बेच दिया है. खुर्शीद ने बताया कि वह बगीचे की देखरेख करने आया था, इसी दौरान फल लेनदार के सामने ही गोड्डीबहादुरपुर के बाबूलाल सिंह, मनोज सिंह, विषुणदेव सिंह, कैलाश सिंह, धन्नी मंडल, मंगनी मंडल समेत अन्य लोग आ धमके और जमीन व बगीचा जोतने के एवज मे एक लाख रंगदारी मांगी.
एक लाख रुपये नहीं देने पर इन लोगोें ने जान मारने की धमकी दी. सभी हथियारों से लैस थे. बदमाशों ने उसकी कनपटी पर थ्रीनट सटा दी और उसके पैसे छीन लिये. थाना प्रभारी कौशल भारती ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है.आरोपियों की धरपकड़ के लिये छापेमारी चल रही है. जल्द ही सारे आरोपी पकड़े जायेंगे.