24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी को सड़क पर उतरीं छात्राएं

भागलपुर : पिछले चार दिनों से लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहीं टीएनबी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की छात्रायें, शनिवार पर शाम सड़क पर उतर आयीं. पिछले चार दिनों से हॉस्टल का मोटर पंप खराब पड़ा है. इस वजह से हॉस्टल में रह रहीं 136 छात्रायें पानी के लिये परेशान रहीं. चार दिन से […]

भागलपुर : पिछले चार दिनों से लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहीं टीएनबी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की छात्रायें, शनिवार पर शाम सड़क पर उतर आयीं. पिछले चार दिनों से हॉस्टल का मोटर पंप खराब पड़ा है. इस वजह से हॉस्टल में रह रहीं 136 छात्रायें पानी के लिये परेशान रहीं.
चार दिन से छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को जानकारी देकर मोटर पंप ठीक कराने का आग्रह किया. शनिवार तक छात्राओं की मांग पूरी नहीं होने से इनके धैर्य का बांध आखिरकार टूट गया और शनिवार शाम साढ़े चार बजे सभी छात्रायें हॉस्टल से निकलकर कॉलेज परिसर में हंगामा करने लगीं.
आक्रोशित छात्रायें एनएच 80 की ओर स्थित काॅलेज के मुख्य गेट पर इकट्ठे होकर काॅलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी के खिलाफ नारेबाजी करने लगी. धीरे-धीरे सभी छात्रायें कॉलेज के मुख्य भवन के सामने आकर बैठ गयीं. लेकिन तीन घंटे तक प्रदर्शन के बावजूद कॉलेज के प्राचार्य छात्राओं से मिलने भी नहीं पहुंचे. हालांकि धरना के दौरान कॉलेज के एसओ अमरेन्द्र झा छात्राओं को समझाने पहुंचे और कहा कि पानी की समस्या दूर की जाएगी.
लेकिन छात्रायें प्राचार्य को बुलाने पर अड़ी रहीं। प्राचार्य पहुंचे तो छात्राएं और उग्र हो गईं और व्यवस्था तुरंत सुधारने की मांग करने लगीं। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि टैंकर या गैलन की व्यवस्था कर फिलहाल पानी की समस्या दूर की जायेगी। मोटर रविवार को ठीक करा दिया जायेगा. शेष समस्याओं व शिकायतों को बैठक कर निपटाया जायेगा। इसके बाद छात्राएं हॉस्टल लौटीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें