टिंकू मियां का शूटर सोनी हुआ था जख्मी
भागलपुर: मोगलपुरा में हुई ताबड़तोड़ बमबाजी में टिंकू मियां का शार्प शूटर सोनी जख्मी हुआ था. इस बात की जानकारी पुलिस को घटना को तीन-चार दिन बाद हुई. सूत्रों ने बताया कि बम के छींटे सोनी के दोनों पैर और पेट में लगा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]
भागलपुर: मोगलपुरा में हुई ताबड़तोड़ बमबाजी में टिंकू मियां का शार्प शूटर सोनी जख्मी हुआ था. इस बात की जानकारी पुलिस को घटना को तीन-चार दिन बाद हुई. सूत्रों ने बताया कि बम के छींटे सोनी के दोनों पैर और पेट में लगा है.
भीखनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में उसका इलाज हुआ था. जब तक पुलिस को घटना की जानकारी मिली सोनी क्लिनिक से इलाज करवा कर निकल चुका था. अब पुलिस टिंकू मियां के जख्मी शूटर सोनी की तलाश कर रही है. सोनी सकरूल्लाहचक का रहने वाला है.
टिंकू मियां की हत्या की थी योजना: सूत्रों ने बताया कि फिरोज और नौशाद गुट ने टिंकू मियां की हत्या की योजना बनायी थी. इसी उद्देश्य से मोगलपुरा में बमबाजी की गयी थी. बताया जाता है कि बमबाजी के समय टिंकू मियां भी मोगलपुरा में मौजूद था. दोनों गिरोह की ओर से बमबाजी हुई थी, जिसमें सोनी जख्मी हो गया. सोनी के जख्मी होते ही टिंकू मियां वहां से निकल गया. दोनों ग्रुप की ओर से पांच बम विस्फोट किया गया था.
पिता की हत्या के बाद टिंकू बना सरगना
कुख्यात व इनामी अपराधी फेकू मियां की हत्या के बाद उसका बेटा टिंकू मियां अपने गिरोह का सरगना बन गया. टिंकू ने सरेआम एलान कर रखा है कि वह अपने पिता की हत्या का बदला लेकर रहेगा. इस भय से पुलिस ने फेकू मियां की हत्या के दो आरोपी एकराम और डैनी को बमबाजी मामले में गिरफ्तार कर उसे भेज दिया. ताकि दोनों जेल में सुरक्षित रहे. मोहल्ले में दोनों गिरोह का इतना दबदबा है कि पिछले दस दिनों से पुलिस वहां कैंप कर रही है.