भागलपुर को दोहरी योजनाओं की सौगात पर कचरे और दिक्कतों में जीने को मजबूर

भागलपुर : देशभर के स्मार्ट सिटी की फेहरिस्त में शामिल भागलपुर को दो-दो योजनाओं के लिए फंड उपलब्ध है. लेकिन इन योजनाओं को धरातल पर उतार पाने और आम लोगों को सुविधा संपन्न बना पाने में हम लगातार फिसड्डी साबित हो रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र को सरकार न सिर्फ निगम की योजनाएं देती हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 7:07 AM
भागलपुर : देशभर के स्मार्ट सिटी की फेहरिस्त में शामिल भागलपुर को दो-दो योजनाओं के लिए फंड उपलब्ध है. लेकिन इन योजनाओं को धरातल पर उतार पाने और आम लोगों को सुविधा संपन्न बना पाने में हम लगातार फिसड्डी साबित हो रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र को सरकार न सिर्फ निगम की योजनाएं देती हैं, बल्कि स्मार्ट सिटी की योजनाएं भी इस शहर के पास हैं. बावजूद इसके शहर रोजाना ही जाम, गंदगी, पेयजल संकट और बदहाल सड़क व गलियों का दर्द बयां कर रहा है. वजह है, शहर के लिये तमाम योजनाओं की फाइलें तैयार होकर अटक जातीं हैं और इन सबके लिये जिम्मेदार हुक्मरान कहते हैं, हम काम कर रहे हैं.
शहर में एक अदद से बस स्टैंड बनाने के लिये राशि आयी, पार्कों को खूबसूरत बनाने के लिये भी सरकार की ओर से बार-बार प्रस्ताव मांगा जा रहा है. लेकिन इन योजनाओं को रफ्तार मिलना तो दूर, इसके लिये एक ठोस बुनियादी शुरुआत तक नहीं हो पायी. आलम यह है कि, बस स्टैंड बगैर वर्षों से किसी निर्धारित स्थान के सड़कों पर ही संचालित हो रहा है. शहर के पार्क अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं और सड़क, नाली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी आम शहरियों को मुंहचिढ़ा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version