25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक एक्सप्रेस में एसी ऑन करने में देरी पर भड़के यात्री, हंगामा

भागलपुर : सोमवार को साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित समय से रवाना होने के ठीक आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म एक पर आकर खड़ी हुई. इंतजार के आधे घंटे बाद भी एसी ऑन नहीं हुआ, तो यात्री भड़क गये. यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. चादर देने आये रेल कर्मचारियों को पहले खूब खरीखोटी सुनाई. इसके बाद उन्हें थ्री […]

भागलपुर : सोमवार को साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित समय से रवाना होने के ठीक आधे घंटे पहले प्लेटफॉर्म एक पर आकर खड़ी हुई. इंतजार के आधे घंटे बाद भी एसी ऑन नहीं हुआ, तो यात्री भड़क गये. यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. चादर देने आये रेल कर्मचारियों को पहले खूब खरीखोटी सुनाई. इसके बाद उन्हें थ्री एसी बी-वन व टू से बाहर का रास्ता दिखाया.
कर्मचारियों ने यह जानकारी रेलवे अधिकारी को दी. वहां जब संबंधित विभागीय कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें यात्रियों ने घेर लिया. उन्हें भी खूब खरीखोटी सुननी पड़ी. उन्होंने पहले बैट्री डाउन होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की. यात्रियों ने जब दबाव बनाया तो यात्रियों को से कहा कि गाड़ी खुलेगी तो एसी अपने आप ऑन हो जायेगा. यात्री पहले से ज्यादा हंगामा करने लगे. तभी मौके की नजाकत देख विभागीय कर्मचारी ने कहा तुरंत एसी ऑन करते हैं. इसके बाद एसी ऑन हुआ, तो यात्रियों अपने-अपने बर्थ पर गये. यात्रियों ने संबंधित विभागीय कर्मचारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया. दरअसल, ऊमस भरी गर्मी से यात्रियों का बुरा हाल था. पंखे जो चल रहे थे, उससे गर्म हवा निकल रही थी, जिससे यात्रियों के लिए बर्दाश्त करना नामुमकिन हो गया था. बर्दाश्त से जब बाहर हो गया तो सभी एकजुट होकर हंगामा करने लगे.
प्लेटफॉर्म पर आने से पहले जानबूझ कर नहीं किया जाता एसी ऑन : यार्ड से ट्रेन जब प्लेटफॉर्म के लिए निकलती है, तो वहां पर ही एसी ऑन होना चाहिये. मगर, संबंधित विभागीय कर्मचारी का दलील होता है कि प्लेटफॉर्म से गाड़ी रवाना होने पर एसी ऑन करने का प्रावधान है. रेलवे एसी का किराया लेता है, उनके लिए जब प्लेटफॉर्म पर वेटिंग हॉल में एसी की सुविधा मिलती है, तो ट्रेन में प्रवेश करने के साथ एसी की सुविधा मिलनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें