सदर अस्पताल में लगा है गंदगी का अंबार, ठीक होने के बदले मरीज पड़ जाते हैं और बीमार

भागलपुर :सदर अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, जिससे मरीजों के बीच संक्रमण फैल रहा है. सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्वच्छता टीम से करायी गयी जांच के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. जांच रिपोर्ट आने से तीन दिन बीत चुका, लेकिन जस-तस स्थिति बनी हुई है. पैथोलॉजी की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:59 AM
भागलपुर :सदर अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, जिससे मरीजों के बीच संक्रमण फैल रहा है. सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्वच्छता टीम से करायी गयी जांच के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. जांच रिपोर्ट आने से तीन दिन बीत चुका, लेकिन जस-तस स्थिति बनी हुई है.
पैथोलॉजी की स्थिति बदतर, नहीं करायी गयी जांच : सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से पैथोलॉजी की जांच नहीं करायी गयी, जबकि यहां की स्थिति सबसे बदतर है. यहां पर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में मरीजों की तबीयत सुधरने की बजाय बिगड़ जायेगी. ऐसी स्थिति रही, तो मरीजों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. संक्रामक रोग अधिक से अधिक लोगों को ग्रसित कर लेगा.
दवा काउंटर अव्यवस्थित, जहां-तहां पड़ा है कचरा
सदर अस्पताल में अब भी जहां-तहां कूड़ा-कचरा फैला रहता है. इतना ही नहीं मेडिकल वेस्टेज भी कूड़ेदान की बजाय फर्श पर फैला रहता है. दवा काउंटर पर दवा को व्यवस्थित नहीं रखा गया. वार्डों में समय पर सफाई नहीं होने पर सड़ांध चारों तरफ फैल रही है. खासकर शौचालय की स्थिति बदतर है. अभी भी सफाईकर्मी को मौके पर तत्पर नहीं देखा गया. मरीज इसी बीच रहने को विवश हैं.

Next Article

Exit mobile version