बड़ी गाडि़यों में ओवरटेक की होड़ से लगता है जाम, हलकान होते हैं आम लोग, पुलिस सिर्फ मूकदर्शक

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने का काम बुधवार को भी जारी रहा. मरम्मत के कारण पुल पर वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गयी है. नवगछिया और भागलपुर की ओर से आ रहे वाहनों को बारी-बारी से घंटों रोक धीमी रफ्तार से पास कराया गया. लेकिन यात्री बस, ट्रक और अन्य कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 7:02 AM
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने का काम बुधवार को भी जारी रहा. मरम्मत के कारण पुल पर वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गयी है. नवगछिया और भागलपुर की ओर से आ रहे वाहनों को बारी-बारी से घंटों रोक धीमी रफ्तार से पास कराया गया. लेकिन यात्री बस, ट्रक और अन्य कई वाहन चालकों में वन वे ट्रैफिक को नजरअंदाज कर आगे निकलने की होड़ लगी रही.
कतार तोड़कर ओवरटेक के चक्कर में लगे वाहन कई बार यातायात में बाधक बनते रहे. ओवरटेक कर रहे वाहन और दूसरी ओर से आ रहे वाहन आमने-सामने खड़े होते रहे. इस कारण हजारों वाहन फंसते रहे. नियम तोड़ रहे चालकों में पुलिसकर्मियों का कोई भय नहीं दिखा. ओवरटेक का सिलसिला विक्रमशिला सेतु पर दिनभर चलता रहा.
सेतु के साथ-साथ यह दृश्य भागलपुर जीराेमाइल से सटे एप्रोच पथ पर भी दिनभर दिखा. बैखौफ वाहन चालकों में पुल पर दर्जनों की संख्या में तैनात पुलिसकर्मी की कोई परवाह नहीं थी. बस-ट्रक के अलावा ओवर टेक करनेवालों में छोटे चार पहिया वाहन, ऑटो और बाइक चालक भी शामिल रहे.
चार एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत आधी अधूरी
विक्रमशिला पुल पर मरम्मत का काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल पुल पर आठ एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत चल रही है. ज्वाइंट के आधे हिस्से की अभी मरम्मत की जा रही है. चार ज्वाइंट के आधे हिस्से को क्रंकीट से भर दिया गया है. शेष आधे हिस्से की मरम्मत दो दिन बाद शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version