सराहनीय कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित करेगा प्रभात खबर

भागलपुर : ‘जो खानदानी रईश हैं वो, मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नयी-नयी है.’ ऐसे और भी कई मशहूर शेर का पाठ करने भागलपुर पहुंच रही हैं देश की मशहूर फनकार शबीना अदीब. उनके साथ शेरो-शायरी के क्षेत्र की तारिकाएं अंजुम रहबर, नसीम निखत व कविता किरण भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 4:38 AM
भागलपुर : ‘जो खानदानी रईश हैं वो, मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नयी-नयी है.’
ऐसे और भी कई मशहूर शेर का पाठ करने भागलपुर पहुंच रही हैं देश की मशहूर फनकार शबीना अदीब. उनके साथ शेरो-शायरी के क्षेत्र की तारिकाएं अंजुम रहबर, नसीम निखत व कविता किरण भी शिरकत करेंगी. मुशायरे का यह आयोजन टाउन हॉल में 27 मई को संध्या छह बजे आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह में होगा.
विभिन्न क्षेत्रों में समाज के बीच पहचान बना चुकीं महिलाओं को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया जायेगा. इसमें शिक्षा, खेल, कृषि, समाजसेवा, साहित्य, चिकित्सा आदि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. इसमें वैसी महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने बगैर पहचान की चाहत के अपनी धुन में काम करती रही हैं. कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपने राज्य को कर्मभूमि बनाना ज्यादा मुनासिब समझा. इसके लिए बड़े ऑफर तक ठुकरा दीं और महिलाओं के जीवन में चमक बिखेरने के लिए पिछले कई वर्षों से लगी हुई हैं.
पास के आधार पर होगी इंट्री टाउन हॉल में आयोजित समारोह में प्रवेश के लिए पास की जरूरत होगी. पास के आधार पर ही इंट्री की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version