65 एमएलडी क्षमता के 10 सीवरेज पंपिंग स्टेशन लगाये जायेंगे

भागलपुर : राज्य सरकार ने भागलपुर, पटना के दीघा व कंकड़बाग सहित बेगूसराय, हाजीपुर व मुंगेर सीवरेज नेटवर्क व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) प्रोजेक्ट पर 2536.35 करोड़ रुपये के प्रशासनिक व्यय की मंजूरी दे दी है. इस लागत से 839 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क, जबकि 284 एमएलडी क्षमता के 27 सीवरेज ट्रीटमेंट पंप व तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 4:39 AM
भागलपुर : राज्य सरकार ने भागलपुर, पटना के दीघा व कंकड़बाग सहित बेगूसराय, हाजीपुर व मुंगेर सीवरेज नेटवर्क व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) प्रोजेक्ट पर 2536.35 करोड़ रुपये के प्रशासनिक व्यय की मंजूरी दे दी है. इस लागत से 839 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क, जबकि 284 एमएलडी क्षमता के 27 सीवरेज ट्रीटमेंट पंप व तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक भागलपुर में 260.87 करोड़ रुपये की लागत से 65 एमएलडी क्षमता के 10 सीवरेज पंपिंग स्टेशन लगाये जायेंगे. इस राशि से 21 खुले नालों को ढंकने की कार्रवाई भी की जायेगी. इसी तरह, बेगूसराय में 236.56 करोड़ की लागत से 98 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क व 17 एमएलडी की एक एसटीपी व तीन पंप, हाजीपुर में 312.44 करोड़ की लागत से 139 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क व 22 एमएलडी क्षमता की एक एसटीपी व चार पंप तथा मुंगेर में 301.16 करोड़ की लागत से 165.72 किमी लंबे सीवरेज नेटवर्क व 30 एमएलडी क्षमता की एक एसटीपी व पांच सीवरेज पंप का निर्माण किया जायेगा. निर्माण करने वाली एजेंसी को ही पंद्रह साल के लिए ऑपरेशन व मैनेजमेंट की जिम्मेवारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version