एनटीपीसी में झड़प के बाद दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस

कहलगांव : एनटीपीसी के सीआइएसएफ व जमुनिया टोला के लोगों के बीच बुधवार को हुए पथराव, लाठीचार्ज और फायरिंग की घटना में दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सीआइएसएफ की ओर से निरीक्षक आशुतोष कुमार ने तीन नामजद राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सुशील यादव आैर 300 अज्ञात के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 4:42 AM
कहलगांव : एनटीपीसी के सीआइएसएफ व जमुनिया टोला के लोगों के बीच बुधवार को हुए पथराव, लाठीचार्ज और फायरिंग की घटना में दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सीआइएसएफ की ओर से निरीक्षक आशुतोष कुमार ने तीन नामजद राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सुशील यादव आैर 300 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ग्रामीणों की ओर से जमुनिया टोला निवासी सुशील यादव के चाचा जमादार यादव ने सीआइएसएफ पर बर्बरतापूर्ण तरीके से गांव में घुसकर महिलाओं व पुरुषों की पिटाई करने और सुशील यादव पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. सीआइएसएफ के कमांडेंट, एनटीपीसी प्रबंधन व अज्ञात जवानों के खिलाफ एनटीपीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version