जानलेवा हुआ लोहिया पुल

भागलपुर: शहर के बीच स्थित दक्षिणी शहर को जोड़नेवाला लोहिया पुल मेंटेनेंस के अभाव में जजर्र हो गया है. एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के कारण पुल पहले से और ज्यादा खतरनाक हो गया है. पुल के दक्षिणी छोर यानी, हंसडीहा मार्ग की ओर 173.99 मीटर लंबाई में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 11:09 AM

भागलपुर: शहर के बीच स्थित दक्षिणी शहर को जोड़नेवाला लोहिया पुल मेंटेनेंस के अभाव में जजर्र हो गया है. एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के कारण पुल पहले से और ज्यादा खतरनाक हो गया है.

पुल के दक्षिणी छोर यानी, हंसडीहा मार्ग की ओर 173.99 मीटर लंबाई में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. एक्सपेंशन ज्वाइंट टूटने के कारण ज्वाइंट का गेपिंग भी बढ़ गया है. ज्वाइंट पर छड़ व रड बाहर निकल आने से पुल पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. बावजूद पुल के रखरखाव कार्य के प्रति राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के अधिकारी लापरवाह हैं. जिला प्रशासन भी मामले में गंभीर नहीं है. बता दें कि लोहिया पुल का निर्माण आठ वर्ष पूर्व करीब 25 करोड़ की लागत से पुल निर्माण निगम ने कराया था, लेकिन इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एनएच विभाग को मिली है.

रेलवे भी नहीं ले रहा संज्ञान

लोहिया पुल के जिस हिस्से का एक्सटेंशन ज्वाइंट टूटा है, उसके ठीक नीचे से रेलवे लाइन गुजरी है. अगर पुल पर कोई घटना हुई तो उससे रेलवे भी प्रभावित होगा. बावजूद रेलवे की ओर से भी कोई पहल नहीं हो रही है.

Next Article

Exit mobile version