जमुनियां टोले में फायरिंग मामले की जांच करेंगे सीआइएसएफ के डीआइजी
कहलगांव : एनटीपीसी में 23 मई को उपद्रव के बाद जमुनियां टोला में सीआइएसएफ के बीच हुई हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना की जांच सीआइएसएफ के डीआइजी एसएन सिंह करेंगे. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को डीआइजी एनटीपीसी पहुंचे थे. उन्होंने यहां अधिकारियों व एनटीपीसी प्रबंधन के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली […]
कहलगांव : एनटीपीसी में 23 मई को उपद्रव के बाद जमुनियां टोला में सीआइएसएफ के बीच हुई हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना की जांच सीआइएसएफ के डीआइजी एसएन सिंह करेंगे. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को डीआइजी एनटीपीसी पहुंचे थे. उन्होंने यहां अधिकारियों व एनटीपीसी प्रबंधन के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली थी.
इधर जमुनिया टोला के ग्रामीणों में रोष :सीआएसएफ द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में तीन नामजद राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव व गोली से घायल सुशील यादव सहित करीब तीन सौ अज्ञात शामिल हैं. वहीं ग्रामीण जमादार यादव द्रारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सीआइएसएफ पर अंधाधुध लाठीचार्ज करने, महिलाओं को पीटने व गोली मारकर एक को घायल करने का आरोप लगाया है. सीआइएसएफ द्वारा की गयी गोलीबारी से गंभीर रूप से घायल जमुनिया टोला के सुशील यादव पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इससे ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि घायल सुशील पटना में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इसके बाद भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सीआइएसएफ की प्राथमिकी में घायल सुशील यादव फरार! : एनटीपीसी में हिंसक झड़प के दौरान जमुनिया टोला में सीआइएसएफ और ग्रामीणों में पथराव व गोलीबारी की घटना के बाद सीआइएसएफ द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में घायल सुशील यादव को फरार बताया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सीआइएसएफ व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा सुशील यादव और ग्रामीणों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन सुशील यादव सहित तकरीबन 300 ग्रामीण हमला करने के बाद भाग गये. सीआइएसएफ की गोलीबारी में घायल सुशील का पटना स्थित पारस ग्रुप आॅफ हाॅस्पिटल मे इलाज चल रहा है.
बता दें कि एनटीपीसी में संविदा कर्मी सुबोध यादव की सांप के डसने से हुई मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण व परिजन एनटीपीसी का गेट नंबर एक जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीण व सीआइएसएफ के बीच झड़प शुरू हो गयी.