मौलानाचक के मो टिंकू ने दी जमानत अर्जी
भागलपुर : जिला जज की कोर्ट में शुक्रवार को मौलानाचक के मो टिंकू ने गोलीकांड के एक मामले में जमानत की अर्जी लगायी. अर्जी पर आज सुनवाई होगी. इनायतुल्ला अंसारी (अंसारी मियां) का भतीजा मो टिंकू है. उसने मो अनवर पर गोली चलायी थी. मामले को लेकर मो मंजर ने पुलिस में शिकायत दी कि […]
भागलपुर : जिला जज की कोर्ट में शुक्रवार को मौलानाचक के मो टिंकू ने गोलीकांड के एक मामले में जमानत की अर्जी लगायी. अर्जी पर आज सुनवाई होगी. इनायतुल्ला अंसारी (अंसारी मियां) का भतीजा मो टिंकू है. उसने मो अनवर पर गोली चलायी थी. मामले को लेकर मो मंजर ने पुलिस में शिकायत दी कि पूर्व की दुश्मनी को लेकर मो टिंकू, मो आदिल, मो राजा व मो रियाज ने जानलेवा हमला करते हुए मो अनवर पर गोली चलायी थी.
नाथनगर उपद्रव : विक्रम यादव की नियमित जमानत की लगायी अर्जी
नाथनगर उपद्रव के आरोपित विक्रम यादव की नियमित जमानत की अर्जी शुक्रवार को जिला जज की कोर्ट में लगायी गयी. जुलूस के दौरान हंगामा हुआ था.