अब कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के लिए दूसरी जगह खोजी जायेगी
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल से पारित योजनाओं की शनिवार को समीक्षा बैठक हुई थी. कंपनी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर निगम परिसर के बजाय कंट्रोल एंड कमांड सेंटर अन्य जगह विकल्प के रूप में तलाशने की बात कही. कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की जगह संवेदनशील हाेगी. निगम […]
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल से पारित योजनाओं की शनिवार को समीक्षा बैठक हुई थी. कंपनी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर निगम परिसर के बजाय कंट्रोल एंड कमांड सेंटर अन्य जगह विकल्प के रूप में तलाशने की बात कही. कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की जगह संवेदनशील हाेगी. निगम में हमेशा चहल-पहल और धरना -प्रदर्शन होता है.
अब निगम की जगह कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के लिए दूसरी जगह स्मार्ट सिटी कंपनी के द्वारा देखा जायेगा. ऐसा नगर निगम के अधिकारियों ने कहा. वहीं तीस मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक भी होगी,जिसमें स्मार्ट सिटी के कार्य की समीक्षा की जायेगी. इस बैठक में पीडीएमसी द्वारा तैयार किये गये योजना के बारे में प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष स्मार्ट सिटी लिमिटेड जानकारी लेंगे.
सोमवार को पटना में भी स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर बैठक बुलायी गयी है, जिसमें राज्य के स्मार्ट सिटी में चुने गये जिले के पदाधिकारी होंगे. बैठक नगर विकास समिति के द्वारा बुलायी गयी है. बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यों की विस्तृत रूप से विचार-विमर्श करेंगे.
शहर के मुख्य चौक-चौराहाें पर लगेंगे छह हजार कैमरे
स्मार्ट सिटी बनने जा रहे भागलपुर शहर के मुख्य चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. ये कैमरे शहर में लगने वाले स्मार्ट पोल में लगाये जायेंगे. इसकी लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा तैयारी भी की जा रही है. इन कैमरे के लगने के बाद शहर में आये दिन हो रही घटनाएं पर बहुत हद तक रोक लग पायेगी और शहरवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे.