वार्ड नंबर एक में आठ दिनों से जल संकट
नाथनगर : वार्ड नंबर एक में पिछले आठ दिनों से जल संकट है. पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का रविवार को सब्र का बांध टूट गया और लोग बोरिंग पर पहुंच हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग वार्ड पार्षद के घर पहुंच गये और पार्षद पति […]
नाथनगर : वार्ड नंबर एक में पिछले आठ दिनों से जल संकट है. पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का रविवार को सब्र का बांध टूट गया और लोग बोरिंग पर पहुंच हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग वार्ड पार्षद के घर पहुंच गये और पार्षद पति से उलझ गये. पार्षद पति ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा पानी की समस्या दूर करने की कोशिश करने की बात कहीं.
पार्षद सुनीता देवी ने बताया कि यहां पानी की दिक्कत पिछले एक माह से है. मकदुम साह दरगाह लेन स्थित बोरिंग का मोटर खराब हो गया था. पैन इंडिया के लोगों ने मोटर ठीक न कराकर कम एचपी का दूसरा मोटर लगा दिया. कम एचपी का मोटर प्रयाप्त पानी नहीं उठा रहा है, जिससे पिछले आठ दिनों से बेनी माधव सिंह लेन, बोंगू साहलेन, मसकन, लक्खीकांत आचार्य लेन में लोग जल संकट से परेशान हैं.
इसकी शिकायत पैन इंडिया के डायरेक्टर राजीव रंजन मिश्र से की गयी, तो उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. आठ दिन बाद भी पैन इंडिया सोयी रही. रविवार को पुनः उन्हें फोन कर समस्या से अवगत कराया गया, तो वह जिम्मेदारी से मुकर गये और बोले अभी कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि निगम क्या कर रहा है उससे अपनी समस्या कहिए. निगम हमें पानी की समस्या से लिखित रूप में अवगत करायेगा, तब हम काम करेंगे.