भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के काजवलीचक में ग्रामीण बैंक ने एक मकान को बैंक का लोन न चुकाने पर सील कर दिया. यह मकान जी प्लस फोर मेसर्स मुरगन सिल्क नामक दुकान के मालिक प्रदीप कुमार पचेरीवाला का है. बिल्डिंग से समान खाली कराया. साथ ही दो किरायेदार को भी बाहर निकाल दिया गया.
इस बिल्डिंग के पीछे भी उक्त कारोबारी का पुराना घर है, उसको भी सील किया है. हालांकि, इस प्रोपर्टी को सील करने के दौरान थोड़ी-बहुत हंगामा का भी सामना करना पड़ा. इस कार्रवाई के लिए जिला विकास शाखा के मनीष कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया. इसके साथ ही कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे. बैंक की टीम भी मौके पर ही मौजूद रही. जी प्लस फोर बिल्डिंग में किरायेदार सहित खुद मकान मालिक व परिवार रहता था. यह मामला जुलाई 2016 से ही चल रहा था.
उन्होंने तकरीबन एक करोड़ का लोन ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा से लोन लिया था. ब्याज सहित 97 लाख 95 हजार 874 रुपये चुकाना बाकी रह गया है. मगर उसने लोन नहीं चुकाया. इसलिए बैंक की ओर से यह कार्रवाई की गयी. बैंक की ओर से कई बार मकान मालिक को नोटिस भेज चुका है.
लेकिन मकान मालिक ने लोन नहीं भरा. मकान को बैंक ने अपने कब्जे में लेकर उसे सील कर दिया. उन्होंने बताया कि घर को नीलाम कर दिया जायेगा. घर सील करने की कार्रवाई के दौरान क्षेत्री प्रबंधक एसके पांडेय, उप क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, भागलपुर मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर अशोक कुमार पासवान सहित बैंक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.