बागबाड़ी बाजार समिति के बहुरेंगे दिन, विकास का खाका हुआ तैयार
भागलपुर : एक बार फिर बागबाड़ी स्थित बाजार समिति के दिन बहुरेंगे. बिहार राज्य कृषि विपणन परिषद ने अन्य शहरों के बाजार समिति की तरह यहां के लिए भी विकास का खाका तैयार करने की चिट्ठी भेजी है. परिषद ने बाजार समिति को नये सिरे से संवारने व मूलभूत सुविधाओं के विकास की जरूरत पर […]
भागलपुर : एक बार फिर बागबाड़ी स्थित बाजार समिति के दिन बहुरेंगे. बिहार राज्य कृषि विपणन परिषद ने अन्य शहरों के बाजार समिति की तरह यहां के लिए भी विकास का खाका तैयार करने की चिट्ठी भेजी है. परिषद ने बाजार समिति को नये सिरे से संवारने व मूलभूत सुविधाओं के विकास की जरूरत पर प्रस्ताव मांगा है. इस प्रस्ताव के आधार पर मुख्यालय स्तर पर योजनाएं बनायी जायेंगी. परिषद की चिट्ठी पर स्थानीय स्तर पर काम शुरू हो गया है.
पूर्व एसडीओ कुमार अनुज के विवाद के बाद थम गया था विकास. बागबाड़ी बाजार समिति की कुमार अनुज के स्तर से विकास शुरू किया गया था. वहां पर नये सिरे से दुकानें आवंटित की गयी, लेकिन दुकान आवंटन को लेकर पूर्व डीएम आदेश तितरमारे ने जांच शुरू करवा दी. पूर्व उप विकास आयुक्त अमित कुमार के नेतृत्व में जांच दल ने आवंटन में भारी पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाया. इस आधार पर सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी की शिकायत पर मोजाहिदपुर(बबरगंज) में कुमार अनुज सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज हुुई थी. इस तरह बाजार समिति में मूलभूत सुविधाओं को लेकर होनेवाले काम पर ब्रेक लग गया.