कुख्यात मदन व मल्लू गिरफ्तार

नवगछिया : अपहरण व लूट मामले में फरार कुख्यात अपराधी भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मदन यादव व बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ निवासी मल्लू पासवान को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मल्लू का सहयोगी गुंजन पासवान ने पुलिस की दबिश से कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया. नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 7:22 AM
नवगछिया : अपहरण व लूट मामले में फरार कुख्यात अपराधी भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मदन यादव व बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ निवासी मल्लू पासवान को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मल्लू का सहयोगी गुंजन पासवान ने पुलिस की दबिश से कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया. नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया.
एसपी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी हत्या, लूट, अपहरण जेसे कई जघन्य अापराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं. 19 मई को भवानीपुर थाना क्षेत्र से नारायणपुर के छात्र नीतीश कुमार का अपहरण कुख्यात अपराधी शबनम यादव के भतिजे मदन यादव ने किया था. पुलिस ने त्वरित कार्रव्ई करते हुए दो दिन मे छात्र नीतीश कुमार को बरामद कर लिया था. अपहरण मामले में मदन यादव मुख्य अभियुक्त था.
व्यवसायी लूटकांड में शामिल थे मल्लू व गुंजन : गुंजन पासवान व मल्लू पासवान बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा के पास व्यवसायी से हुए दो लाख 70 हजार रुपये लूट के मामले में संलिप्त थे. दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है. गुंजन यादव भी कई अापराधिक घटननाओं में शामिल रहा है. मदन यादव एनएच 31 पर वाहन चालकों से रंगदारी वसूलता था. मल्लू पासवान व गुंजन पासवान एनएच पर चलने वाले वाहनों एव यात्रियों के साथ लूटपाट करता था.
सीमावर्ती जिले में भी लूट की कई घटनाओं को दिया है अंजाम : नवगछिया के अलावा सीमावर्ती जिलों में भी अपने सहयोगियों के साथ दोनों अपराधियों ने लूट की कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि लूट की घटना में इनके साथ और कौन शामिल थे पूछताछ की जा रही है. अन्य अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
छापमारी टीम में थे शामिल : बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम, भवानीपुर ओपी प्रभारी जयंत प्रकाश, झंडापुर ओपी प्रभारी जवाहर लाल सिंह.
भीम यादव हत्याकांड में मदन की है संलिप्तता : छात्र नीतीश कुमार के अपहरण के साथ साथ मदन यादव नारायणपुर के ही भीम यादव हत्या में संलिप्त रहा है. मदन यादव ने 11 मार्च वर्ष 2005 को भीम यादव का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा दिया था. मामले में भवानीपुर में अपहरण का केस दर्ज है. भीम यादव के शव की बरामदगी नहीं हुई है. मदन यादव कुख्यात फरार चल रहे शबनम यादव का भतीजा है.

Next Article

Exit mobile version