हत्या में बदला सोनाली मामला

भागलपुर: भीखनपुर गुमटी नंबर-1 के चर्चित सोनाली दास मौत का मामला हत्या और दुष्कर्म में परिवर्तित हो गया है. घटना के नौ माह बाद कोर्ट के आदेश पर इस मामले में इशाकचक थाने में सोनाली की हत्या और दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में सोनाली के चाचा अपूर्व कुमार दास, उनकी पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 10:24 AM

भागलपुर: भीखनपुर गुमटी नंबर-1 के चर्चित सोनाली दास मौत का मामला हत्या और दुष्कर्म में परिवर्तित हो गया है. घटना के नौ माह बाद कोर्ट के आदेश पर इस मामले में इशाकचक थाने में सोनाली की हत्या और दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मामले में सोनाली के चाचा अपूर्व कुमार दास, उनकी पत्नी विप्लवी दास, वार्ड 35 के पार्षद दिनेश तांती और अशोक कुमार सिन्हा को आरोपी बनाया गया है. घटना 6 अगस्त 2013 की है. सोनाली की मां प्रतिमा दास के आवेदन पर कोर्ट ने संज्ञान लिया और मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.

क्या है मामला

सोनाली दास अपने चाचा अपूर्व कुमार दास के भीखनपुर स्थित घर में रह रही थी. घटना वाली दिन घर में ही उसकी लाश दुपट्टे के फंदे से बंधी हुई थी. उसके चाचा व अन्य लोग उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया था. उस समय मां प्रतिमा दास के बयान पर यह मामला यूडी केस के तहत दर्ज हुआ. सोनाली की लाश को लेकर परिजन अपने पैतृक गांव शंभूगंज, बांका ले गये. अंतिम संस्कार के पूर्व मां ने देखा कि सोनाली के गुप्तांग में जख्म और अंत: वस्त्रों पर खून के निशान हैं. इसके बाद मां ने मामले में सोनाली की हत्या और दुष्कर्म से संबंधित आवेदन एसएसपी को दिया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. तब जाकर प्रतिमा दास ने कोर्ट में केस किया, जिस पर नौ माह बाद इशाकचक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version