बच्चों के विवाद में बम से हमला, दो जख्मी

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मुसहरी घाट में बच्चे के विवाद में गुरुवार की देर शाम बम से हमले में दो लोग जख्मी हो गये. उपचार के लिए दोनों लोगों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में मुसहरी टोले के घनश्याम यादव व दूसरे पक्ष के टूनटून मंडल घायल हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 5:07 AM
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मुसहरी घाट में बच्चे के विवाद में गुरुवार की देर शाम बम से हमले में दो लोग जख्मी हो गये. उपचार के लिए दोनों लोगों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में मुसहरी टोले के घनश्याम यादव व दूसरे पक्ष के टूनटून मंडल घायल हो गये. दोनों लोगों का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
पुलिस ने मौके पर पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है. डॉक्टर ने दोनों घायल की हालत खतरे से बाहर बताया है. घायल घनश्याम यादव ने बताया कि सुबह में बच्चे को लेकर विवाद हो गया था. इस मामले में देर शाम आकाश मंडल के घर वाले से झगड़ा हो रहा था. मना करने गये थे, इस बीच आकाश ने बम से हमला कर दिया.
दूसरे पक्ष के टूनटून मंडल ने बताया कि काम से देर शाम घर लौटे थे. झगड़ा की आवाज सुन कर दौड़े बीच-बचाव कर रहे थे. किसी ने बम पटक दिया. टूनटून मंडल ने बताया कि बम मारने वाले को नहीं देखा है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. बरारी थाना पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुसहरी घाट जाने वाले रास्ते में घटना घटी. मौके से एक युवक को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version