पड़ा है “50 लाख का बजट शहर में सूअर फैला रहे गंदगी

भागलपुर : शहर से सूअर को हटाने के लिए नगर निगम ने 50 लाख का सालाना बजट पारित किया है, लेकिन नगर निगम इस क्षेत्र में कोई काम नहीं कर रहा है. सूअर गंदगी फैला आसपास के लोगों का जीना मुश्किल कर रहे हैं. नगर निगम प्रशासन को लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 5:25 AM
भागलपुर : शहर से सूअर को हटाने के लिए नगर निगम ने 50 लाख का सालाना बजट पारित किया है, लेकिन नगर निगम इस क्षेत्र में कोई काम नहीं कर रहा है. सूअर गंदगी फैला आसपास के लोगों का जीना मुश्किल कर रहे हैं. नगर निगम प्रशासन को लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं है. सूअरों से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन इसका प्रावधान बजट में करता रहा है और इस वर्ष भी किया है.
गत 25 मई को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निपाह वायरस को लेकर राज्य भर में अलर्ट जारी किया. निपाह का संवाहक सूअर व चमगादड़ है. इससे अलर्ट रहने के उपाय भी सुझाये गये, लेकिन यह सब चीजें कागजों तक ही सीमित रही. आमलोगों से सूअरों को दूर करने के कोई उपाय नहीं किये जा सके हैं. न तो स्वास्थ्य विभाग न ही नगर निगम प्रशासन के स्तर से. वह भी तब, जबकि नगर निगम के पास इसके लिए बजट उपलब्ध है.
शहर में पल रहे सूअर, आम लोग परेशान : भागलपुर शहर में जगह-जगह सूअर पाले जा रहे हैं. शहर के बीचोबीच भागलपुर संग्रहालय के सामने दिन भर सूअरों से लोग व यहां के कई दुकानदार परेशान हैं. बरारी में रेलवे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे सूअरों से परेशान रहते हैं. यहां आसपास की खाली जमीन पर सूअर कीचड़ फैलाते रहते हैं. शहर के दक्षिणी हिस्से का भी इससे बुरा हाल है. आदमपुर में भी सड़क के किनारे नाले का कचरा ये सड़क पर बिखेर देते हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा : सूअर व चमगादड़ निपाह वायरस के वाहक हैं. संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने या इनके संपर्क में आयी वस्तुओं के सेवन से निपाह वायरस का संक्रमण होता है. इनसे दूर रहने की आवश्यकता है.
निपाह वायरस का शिकार व्यक्ति 24 घंटे में कोमा में चला जाता है. इसकी शुरुआत बुखार, सिरदर्द, सिर में चक्कर, भ्रम से होता है. वह कोमा में चला जाता है. जिसके बाद मरीज की मौत तय मानी जाती है. इस बार फिर बंगाल में इसने एक की जान ले ली है. केरल में एक दर्जन लोगों की मौत हुई है.
हमलोग स्वच्छता को लेकर काम कर ही रहे हैं. जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की मदद ली जाती है. हमलोगों को किसी वायरस के फैलने संबंधी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है. महेश प्रसाद साह, स्वच्छता
यह है हाल : पहले दिया वर्क ऑर्डर, फिर छीना, अब फिर से नाले का निकालेगा टेंडर
भागलपुर : एनएच विभाग को ठेकेदार मिल नहीं रहा है और जब मिला तो उसे वर्क ऑर्डर देकर काम छीन लिया है. इसके चलते
शिवनारायणपुर में एनएच 80 रोड के दोनों किनारे नाले का निर्माण अटक गया है. नाले का निर्माण लगभग 1.22 करोड़ से होना है. एनएच विभाग ने फरवरी में पहले टेंडर फाइनल कर बड़हिया के सन्नी कुमार नामक चयनित ठेकेदार को वर्क ऑर्डर किया था. विभाग अब यह दलील दे रहा है कि वित्तीय वर्ष के आखिरी माह मार्च में राशि सरेंडर कर दिया गया था.
ठेकेदार के पास काम कराने के लिए समय पर्याप्त नहीं था. विभाग के ठेकेदार से एग्रीमेंट भी नहीं हुआ था. इस कारण योजना को ड्रॉप कर दिया गया है. नये सिरे से टेंडर किया जायेगा. अब नये सिरे से टेंडर निकालने की तैयारी की जा रही है, लेकिन यह डिसाइड होगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है.
एनएच विभाग के लिए काम करना नहीं चाहते कोई ठेकेदार : एनएच विभाग को लिए कोई ठेकेदार काम करना नहीं चाहता है. इसका ताजा उदाहरण स्टेशन चौक से इंजीनियरिंग कॉलेज तक सात किमी लंबी सड़क है. ठेकेदारों के टेंडर नहीं डालने से इसको पांच बार रद्द करना पड़ा है. छठी बार में टेंडर फाइनल होने के कगार पर है. यही हाल लोहिया पुल का है. चार बार रद्द करने के बाद अब यह फाइनल स्टेज पर है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवनारायणपुर में नाले का निर्माण कितनी जल्दी होगा.
फाइनेंसियल बिड खुला, शहर में एनएच बनायेगा मुंगेर का ठेकेदार : स्टेशन चौक से इंजीनियरिंग कॉलेज तक सात किमी लंबे एनएच 80 रोड का मुंगेर के ठेकेदार निरंजन शर्मा के नाम फाइनेंसियल बिड खुला है. यह एकल टेंडर हुआ था. फाइनेंसियल बिड के फाइनल को एनएच डिवीजन स्तर से मुख्यालय भेजा गया है. ठेकेदार ने जो बिड रेट भरा है, उसपर केवल मुख्यालय स्तर से सहमति मिलने की देर है.
इसके बाद शहरी एनएच का निर्माण शुरू हो जायेगा. एनएच अधिकारी के अनुसार बरसात से पहले गड्ढों को भर कर कम से कम चलने लायक तैयार किया जायेगा. बरसात के बाद सड़क का निर्माण होगा.

Next Article

Exit mobile version