बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला फूटा अाक्रोश, सड़क पर शव रख किया जाम
कहलगांव : बेलगाम ट्रक ने फिर दो लोगों की जान ले ली. कहलगांव में पकरतल्ला के पास एक अनियंत्रित ट्रक पलट गयी. इस ट्रक की चपेट में सामने से एक बाइक पर सवार दंपती भी आ गये. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर […]
कहलगांव : बेलगाम ट्रक ने फिर दो लोगों की जान ले ली. कहलगांव में पकरतल्ला के पास एक अनियंत्रित ट्रक पलट गयी. इस ट्रक की चपेट में सामने से एक बाइक पर सवार दंपती भी आ गये. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रख दिया. आक्रोशित लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. लोग ओवरलोड ट्रक परिचालन पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय पंकज सिंह अपनी पत्नी सुजाता कुमारी के साथ बाइक से एकचारी गांव आये थे. एकचारी में भोज खाने के बाद वह कहलगांव स्थित अपने साढ़ू देवनंदन सिंह के यहां जा रहे थे. रास्ते में सेंट जोसेफ स्कूल पकरतल्ला के समीप विपरीत दिशा से आ रहा हाइवा अनियंत्रित हो गया.
अनियंत्रित हाइवा की चपेट में सामने से आ रहे पंकज सिंह की बाइक भी आ गयी. हाइवा बाइक के साथ ही सड़क के नीचे चला गया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. काफी देर तक दोनों शव ट्रक में ही फंसा रहा . इधर, घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. लोगों के सहयोग से दोनों शवों को निकाला गया. इस दौरान मृतक के स्थानीय परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख दिया.
इस दौरान पहुंची पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि ओवरलोड व अनियंत्रित ट्रकों का परिचालन रुक नहीं रहा है. यही कारण है कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. समाचार प्रेषण तक पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी थी. जानकारी के अनुसार हाइवा पर गिट्टी लोड था. हाइवा मिर्जाचौकी से गिट्टी लेकर भागलपुर जा रहा था. घटना के बाद हाइवा का चालक व खलासी फरार हो गया. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष बैद्यनाथ पाठक वैदिक सहित अन्य पुलिसकर्मी आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में लगे थे.