स्नातक में कम से कम 50% होगा अंक तभी दे सकेंगे बीएड की प्रवेश परीक्षा

भागलपुर : बीएड के कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में आवेदन करने के लिए नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों की अर्हता जारी कर दी है. विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व मानविकी वर्ग में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है. बीइ व बीटेक में गणित व विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 4:21 AM

भागलपुर : बीएड के कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में आवेदन करने के लिए नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों की अर्हता जारी कर दी है. विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व मानविकी वर्ग में सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है. बीइ व बीटेक में गणित व विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिये न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा या उससे संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षा शास्त्री बीएड में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षिक अर्हता भी जारी की है.

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की त्रिवर्षीय शास्त्री परीक्षा में उत्तीर्ण या द्विवर्षीय शास्त्री परीक्षा सत्र 1990 तक या विधि द्वारा स्थापित किसी अन्य विश्वविद्यालय की शास्त्री त्रिवर्षीय स्नातक परीक्षा तीनों वर्षों में संस्कृत सहित उत्तीर्ण या द्विवर्षीय शास्त्री या संस्कृत वैकल्पिक विषय सहित द्विवर्षीय स्नातक परीक्षा सत्र 1985 तक उत्तीर्ण होना जरूरी है.

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में ऑनलाइन पंजीयन, दूसरे चरण में आवेदन पत्र को पूर्ण करना और तीसरे चरण में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसबीआइ कलेक्ट के माध्यम से प्रवेश परीक्षा शुल्क भुगतान करना और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करना है.

Next Article

Exit mobile version