एटीएम पर दिनभर लगी रही कतार, कैश वैन लगाते रहे फेरे
शुक्रवार को 400 करोड़ तक का हुआ कारोबार भागलपुर : दो दिन के बाद जब शुक्रवार को बैंक खुले तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आलम यह रहा कि बैंकों में खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था. हरेक व्यक्ति अपने रुके हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने लिए इधर से उधर चक्कर लगाते […]
शुक्रवार को 400 करोड़ तक का हुआ कारोबार
भागलपुर : दो दिन के बाद जब शुक्रवार को बैंक खुले तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आलम यह रहा कि बैंकों में खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था. हरेक व्यक्ति अपने रुके हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने लिए इधर से उधर चक्कर लगाते दिखायी दिये. वहीं जहां एक ओर बैंक के बंद के चलते 700 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ था, वहीं शुक्रवार को 400 करोड़ रुपये तक का क्लीयरेंस हुआ. दूसरी तरफ जिस एटीएम में रुपये थे, वहां लाइन लगी रही. हालांकि, दिन में कभी भी लाइन बहुत लंबी नहीं हुई.
शहर के सभी एटीएम से लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो सकी. दरअसल, केवल चौक-चौराहे के एटीएम से ही पैसे निकल रहे थे. इसमें नोट भरने के लिए कैश वैन को कई फेरे लगाने पड़े हैं. गली-मुहल्ले के दो-ढाई दर्ज एटीएम खुले तो थे मगर, कई कारणों से नोट नहीं निकल रहा था. ज्यादातर एटीएम में पैसे ही नहीं भरे जा सके थे, तो वहीं लिंक फेल या तकनीकी कारणों से एटीएम शो पीस बना रहा. बताते चलें कि बैंकों में हड़ताल के चलते बुधवार व गुरुवार को ताला लटका रहा. लगातार दो दिन बैंक बंद होने के चलते जिलेभर में लगभग 700 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ था. दो दिन की छुट्टी के कारण शहर के सभी व्यापारियों का लेन-देन रुका पड़ा था.
कई बिना लेनदेन के हुए वापस : बैंक में लोगों की उमड़ी भीड़ से कई लोगों की तबीयत खराब हो गयी, तो कोई भीड़ का सामना नहीं कर सके. इससे कुछ लोग तो बिना लेन-देन किये वापस हो गये.