मंत्री बोले : 10 दिन में भेजूंगा टीम ऑन-द-स्पॉट निबटाऊंगा विवाद
भागलपुर/पटना : भागलपुर नगर निगम की मेयर सीमा साह, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा सहित भागलपुर नगर निगम के लगभग 25 पार्षदों ने शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा की शिकायत की. मेयर-डिप्टी मेयर सहित पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर आयुक्त लगातार मनमानी […]
भागलपुर/पटना : भागलपुर नगर निगम की मेयर सीमा साह, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा सहित भागलपुर नगर निगम के लगभग 25 पार्षदों ने शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा की शिकायत की. मेयर-डिप्टी मेयर सहित पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर आयुक्त लगातार मनमानी कर रहे हैं. जन प्रतिनिधियों की कोई बात नहीं सुनी जा रही. काम लटकाने वाले अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है.
नगर आयुक्त व जनप्रतिनिधियों के बीच काे-आर्डिनेशन की भारी कमी है. इस पर मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने आश्वासन दिया कि दिल्ली से लौटने के बाद 10 से 15 जून के बीच विभागीय टीम के साथ भागलपुर का दौरा करेंगे. वहां पर साथ बैठ कर सबकी बात सुनी जायेगी और यथोचित निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने इस मसले पर भागलपुर डीएम से भी फोन पर बात कर इस दौरान कार्डिनेशन बनाने का प्रयास करने की सलाह दी. पार्षदों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर नगर आयुक्त के खिलाफ जनरल मीटिंग में निंदा प्रस्ताव लाया जायेगा.
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने बताया कि नगर विकास मंत्री को नगर आयुक्त के लापरवाह रवैये से उन्हें अवगत कराया कराया और साथ ही साथ शहर के विकास कार्यों को किस तरह नगर आयुक्त नजरअंदाज कर रहे हैं. डिप्टी मेयर ने बताया कि नगर आयुक्त और निगम के तमाम पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी, जो नियम के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं. डिप्टी मेयर ने बताया कि वो नगर विकास मंत्री को बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा भी पत्राचार के माध्यम से कई बार उनकी शिकायत नगर विकास विभाग में आयी है.