क्षतिग्रस्त तिलकामांझी की प्रतिमा को बेहतर बनाने का निर्देश
भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने तिलकामांझी चौक पर अवस्थित शहीद तिलकामांझी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा के जीर्णोद्धार के लिए नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. इसके सौंदर्यीकरण का काम भविष्य में स्मार्ट सिटी की योजना से होने वाला है. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर में विक्षिप्त ने प्रतिमा के […]
भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने तिलकामांझी चौक पर अवस्थित शहीद तिलकामांझी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा के जीर्णोद्धार के लिए नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. इसके सौंदर्यीकरण का काम भविष्य में स्मार्ट सिटी की योजना से होने वाला है. बता दें कि शुक्रवार की दोपहर में विक्षिप्त ने प्रतिमा के क्षतिग्रस्त कर दी थी.
वर्ष 2004 से नागरिक विकास समिति इस स्थल का रंग-रोगन करती रही है. प्रतिमा कमजोर हो चुका है. इधर तिलकामांझी हेरिटेज पार्क की ओर से बैठक हुई. इसमें अध्यक्ष इंदुभूषण झा ने कहा कि तिलकामांझी की प्रतिमा की देखरेख स्मार्ट सिटी योजना के तहत हो. साथ ही टूटी हुई प्रतिमा को शीघ्र हटाकर संगमरमर की प्रतिमा का निर्माण कराया जाये. मांग करने वालों में सचिव रजनीश कुमार सिंह, जगतराम साह कर्णपुरी, अश्विनी जोशी मोंटी, राजकुमार झा,सुमन भारती, आलोक सिंह बंटी, अमित कुमार सरस्वती, नारायण झा, संतोष ठाकुर आदि उपस्थित थे.